वो काम जो मरने के बाद भी मुसलमानों को देंगे फायदा

Siraj Mahi
Nov 06, 2023


इस्लाम मुसलमानों को उनकी जिंदगी में अच्छे काम करने की नसीहत देता है.


इस्लाम कहता है कि मुसलमान अपनी जिंदगी में ऐसे काम करें जिससे उन्हें फायदा हो साथ-साथ समाज और उसके आस-पास रहने वालों को भी फायदा हो.


इस्लाम इस पर भी जोर देता है कि इंसान अपनी जिंदगी में कुछ ऐसे काम कर जाए, जिससे उसके मरने के उसे आखिरत में सवाब मिलता रहे.


जिन कामों से मरने के बाद लोगों को फायदा पहुंचता है और उससे मरने वाले को सवाब पहुंचता है, उसमें बहुत सारे काम हैं. उसमें एक है नहर खुदवाना.


नहर खुदवाने से कई किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल जाएगा. इससे उनकी मदद होगी. इसके बाद वह आपको दुआ देगा और आपको आखिरत में इसका बदला मिलेगा.


मुसाफिरों के लिए सराय बनवाना भी ऐसा काम है, जो आपके मरने के बाद लोगों को काम आएगा. इससे परेशान मुसाफिरों को रहने के लिए जगह मिलेगी.


किताबें दान करना एक अच्छा काम है. आपके मरने के बाद लोग आपकी दान की हुई किताबों से ज्ञान हासिल करेंगे और फायदा उठाएंगे.


अगर आप किसी बच्चे की पढ़ाई के लिए फीस देते हैं, तो उसकी जिंदगी संवर जाएगी. जब तक वह शख्स कामयाब रहेगा आपको आखिरत में उसका सवाब पहुंचता रहेगा.


इक बड़ा काम और है, जिसका सवाब आपको मरने के बाद मिलता रहेगा. अपनी औलाद को नेक और दीनदार बनाना.

VIEW ALL

Read Next Story