Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam830508

पाकिस्तान: केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी समेत 154 पार्लियामेंट मेंबर्स निलंबित, जानें वजह

सस्पेंड किए गए मेंबर्स में केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी और अली जेदी समेत राज्य असेंबली के भी कई मेंबर शामिल हैं.

फवाद चौधरी की फाइल फोटो
फवाद चौधरी की फाइल फोटो

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इलेक्शन कमीशन ने जायदाद का ब्यौरा जमा न कराने वाले केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Choudhary) और अली जैदी समेत 154 नेशनल और स्टेट असेंबली के सदस्यों को निलंबित कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: पति को दिया तलाक और 21 साल के सौतेले बेटे से कर ली शादी, कम उम्र दिखने के लिए यह काम

जियो न्यूज के मुताबिक चुनाव आयोग ने तीन सेनेटर्ज़, 48 नेशनल असेंबली के सदस्य, पंजाब असेंबली के 52, सिंध असेंबली के 19, खैबर पख्तूनख्वा के 26 और बलूचिस्तान असेंबली के 6 सदस्यों की सदस्यता को खत्म कर दिया है. 

Add Zee News as a Preferred Source

यह भी पढ़ें: 8 माह के बेटे को बीच सड़क में कुल्हाड़ी से काटकर बोली मां- यह बकरा था, जिसका था उसने ले लिया

डॉन के मुताबिक पाकिस्तान की इलेक्शन एक्ट 137 के मुताबिक सीनेट और असेंबलियों के हर सदस्य को अपनी और अपनी पत्नी के अलावा अपने तहत आने वाले बच्चों और जायदाद की डिटेल हर साल 31 दिसंबर से पहले इलेक्शन कमीशन के पास जमा करानी होती है. 

यह भी पढ़ें: 51 साल की जेनिफर लोपेज ने न्यूड होकर शूट कराया गाना, देखिए HOT SONG

इन सभी की सदस्यता तब तक सस्पेंड रहेगी जब तक कि वे अपने संबंधित बयान प्रस्तुत नहीं करते. इस कानून के तहत अगर किसी भी सदस्य के द्वारा दी गई जानकारी गलत पाई जाती है तो उसके खिलाफ 120 दिनों के भीतर कार्रवाई की जाती है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news