ट्रैवल एजेंट ने दिया धोखा, पंजाब के तीन नौजवानों को पाकिस्तानी गुंडों ने ईरान में किया किडनैप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2776948

ट्रैवल एजेंट ने दिया धोखा, पंजाब के तीन नौजवानों को पाकिस्तानी गुंडों ने ईरान में किया किडनैप

Iran News: रोजगार के लिए ऑस्टेलिया भेजने के बहाने एक ट्रैवल एजेंट ने पंजाब के तीन नौजवानों से पैसे लिए, और उन्हें बिना बताए ईरान भेज दिया. वहाँ इन तीनों नौजवानों को पाकिस्तानियों ने किडनैप कर लिया है, और परिवार वालों से बड़ी रकम की मांग कर रहा है. परिवार वालों ने पंजाब सरकार से पीड़ितों की रिहाई कराने के लिए गुहार लगाई है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

ट्रैवल एजेंट ने दिया धोखा, पंजाब के तीन नौजवानों को पाकिस्तानी गुंडों ने ईरान में किया किडनैप

Iran News: भारत के तीन नागरिकों को ईरान में पाकिस्तानी माफियाओं ने किडनैप कर लिया है, और पीड़ित परिवार को वीडियो कॉल करके फिरौती के तौर पर बड़ी रकम की मांग कर रहा है. साथ ही तीनों नौजवानों को टर्चर भी किया जा रहा है. अब पीड़ितों के परिवार वालों ने पंजाब सरकार से अपने बच्चों की रिहाई की गुहार लगाई है. 

दरअसल, पंजाब के एस बी एस नगर और होशियारपुर जिले के रहने वाले तीन नौजनवानों को ईरन में पाकिस्तानियों ने किडनैप कर लिया है. उनके परिजनों के मुताबिक धीरज अटवाल नामक ट्रैवल एजेंट ने रोजगार के नाम ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर पैसे लिए, लेकिन उन्हें दुबई भेज दिया गया, फिर कुछ दिनों बाद तीनों नौजवानों को ईरान भेज दिया गया.

 परिवार वालों ने बताया कि गुजिश्ता 1 मई को पीड़ितों को किडनैप किया गया, और पिछले 11 दिनों से उनसे बात नहीं हो पाई है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि किडनैपर वीडियो कॉल करके 18 लाख रुपै फिरौती के तौर पर मांग रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किडनैपर पीड़ितों के जख्मी हालात में, टॉर्चर करते हुए, गले पर चाकू रखकर उनके परिवार वालों को फोटो और वीडियो भेज रहे हैं, जिससे पीड़ित के परिजन घबराए हुए है, और सरकार से अपने बच्चों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. 

संगरूर जिले के धुरी के रहने वाले हुस्नप्रीत की माता ने पंजाब सरकार से लगाई मदद की गुहार लगाई है, वहीं जिला नवांशहर के गांव लंगड़ोंआ का रहने वाला 32 साल के जसपाल के डिप्टी स्पीकर पंजाब और कुलदीप धालीवाल से मिलकर अपने बच्चों को वहां से रिहाई कि मांग की है. उन्होंने यह भी कहा की पुलिस के पास शिकायत भी की है लेकिन कोई भी कारवाई कर रही है. 

Trending news

;