कराची तय्यारा हादसे में अब तक 76 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam685359

कराची तय्यारा हादसे में अब तक 76 लोगों की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक फ्लाइट नंबर पीके-8303 लाहौर से आ रही थी और तय्यारा कराची उतरने ही वाला था कि एक मिनट पहले मालिर में मॉडल कालोनी के नज़दीक जिन्ना गार्डन में हादसे का शिकार हो गया.

कराची तय्यारा हादसे में अब तक 76 लोगों की हुई मौत

कराची: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक मुसाफिर विमान जुमा को जिन्ना इंटरनेशल हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में हादसे का शिकार हो गया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस हादसे में अब तक 76 लोगों के मारे जाने की खबर है. 2 लोगों के तय्यारे में 99 लोग सवार थे. 

जानकारी के मुताबिक फ्लाइट नंबर पीके-8303 लाहौर से आ रही थी और तय्यारा कराची उतरने ही वाला था कि एक मिनट पहले मालिर में मॉडल कालोनी के नज़दीक जिन्ना गार्डन में हादसे का शिकार हो गया. नेशल एविएशन कंपनी के एक तरजुमान ने कहा कि पीआईए एयरबस ए320 में 91 मुसाफिर और क्रू के आठ मेंबर सवार थे. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;