अमेरिका के वज़ीरे खारजा माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने पीर को एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम TikTok समेत चीन के सभी सोशल मीडिया ऐप पर पाबंदी लगाने पर संजीदगी से गौर कर रहे हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: लद्दाख की गलवान वादी में चीन और हिंदुस्तान के दरमियान हुई झड़प के बाद से हिंदुस्तान और चीन के दरमियान कशीदगी जारी है. कशीदगी के दौरान हिंदुस्तान ने चीन को हर मुहाज़ पर शिकस्त का सामना कराया है. साथ ही हिंदुस्तान में चलने वाली 59 चीनी एप्स को बंद करके चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की थी. हिंदुस्तान के इस कदम के बाद अब अमेरिकी भी इसी सिम्त के कदम उठाने वाला है.
अमेरिका के वज़ीरे खारजा माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने पीर को एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम TikTok समेत चीन के सभी सोशल मीडिया ऐप पर पाबंदी लगाने पर संजीदगी से गौर कर रहे हैं. पोम्पियो ने फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा, 'आखिरी फैसला सद्र डोनाल्ड ट्रंप को लेना है लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि हम चीनी ऐप्स पर बैन लगाने पर संजीदगी से गौर कर रहे हैं'.
बता दें कि 15 जून को हिंदुस्तान और चीन के फौजियों में पुर तशद्दुद झड़पों में हिंदुस्तान के 20 फौजी शहीद हो गए थे और इससे भी ज्यादा चीन का नुकसान हुआ था. हालांकि चीन ने इससे मुतअल्लिक किसी भी तरह की जानकारीन नहीं दी है. दोनों मुल्कों के फौजियों के दरमियान हुई इस झड़प में हिंदुस्तान और चीन के दरमियान कशीदगी उरूज पर पहुंच गई थी. इसी के नतीजे में हिंदुस्तान ने TikTok समेंत 59 चीनी एप्स पर पाबंदी लगा दी थी.
Zee Salaam LIVE TV