फ्लाइट में बेहोश हुआ पैसेंजर, Dr. Jilani ने बचाई जान, चालक दल ने दिया ये तोहफा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1021996

फ्लाइट में बेहोश हुआ पैसेंजर, Dr. Jilani ने बचाई जान, चालक दल ने दिया ये तोहफा

विस्तारा के प्रवक्ता के मुताबिक 'फ्लाइट में शौचालय के लिए गए एक पैसेंजर की तबियत खराब हुई थी लेकिन दूसरे पैंजर ने उनकी जान बचाई'.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली से दोहा जाने वाली विस्तारा फ्लाइट (Vistara Flight) में उस वक्त खुशी का माहौल फैल गया जब एक डॉक्टर ने त्वरित कार्रवाई कर एक दूसरे पैसेंजर की जान बचाई. इसके बाद फ्लाइट के चालक दल ने उन्हें खास तोहफा दिया.

डॉ. जिलानी ने प्राथमिक उपचार दिया
दरअसल, दिल्ली से दोहा जाने वाली विस्तारा फ्लाइट (Vistara Flight) में एक पैसेंजर किसी वजह से बेहोश हो कर गिर पड़ा. इसके बाद फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर नदीम जिलानी (Dr Nadeem Jilani) ने उस पैसेंजर को प्राथमिक उपचार दिया और उसकी जान बचाई. 

चालक दल ने दिया खास तोहफा
सहयात्री की जान बचाने के लिए बच्चों के डॉक्टर नदीम जिलानी (Dr Nadeem Jilani) का फ्लाइट के चालक दल ने खास अंदाज में शुक्रिया अदा किया. चालक दल ने सबसे पहले डॉक्टर जिलानी को बिजनेस क्लास (Business Class) में अपग्रेड किया. दोहा में जब डॉक्टर जिलानी जहाज से उतर रहे थे, तो चालक दल ने लाइन में खड़े होकर उनका स्वागत किया. 

दरभंगा से हैं डॉ. जिलानी
डॉक्टर जिलानी (Dr. Jilani) जो कि बिहार के दरभंगा से हैं वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अपने बड़े भाई की तदफीन के लिए आए थे. वह दिल्ली से अपने घर दोहा जा रहे थे. 

यह भी पढ़ें: सिंगापुर फिटनेस स्टूडियो ने दिवाली पर शेयर किया 'नस्लीय तौर पर संवेदनशील' वीडियो, फिर मांगी माफी

खास थेरेपी से ठीक हुआ पैसेंजर
डॉक्टर जिलानी ने न्यूज वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि 'एक व्यक्ति शौचाय के पास फ्लोर पर बेहोशी की हालत में पड़ा था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. वह सांस नहीं ले पा रहा था. हमने उन्हें जल्दी से CPR (सीने को दबाया) दिया, उसके 30 सेकेण्ड के बाद उन्होंने अपनी आंखें खोलीं'. 

डॉ. ने पूरे रास्ते की देखभाल 
डॉक्टर जिलानी ने चालक दल से मरीज के दोनों पैरों को ऊपर उठाने को कहा ताकि खून की दौड़ान उनके सर और दिल तक हो सके. इसके बाद वह ठीक हुए. डॉक्टर जिलानी (Dr. Jilani) के मुताबिक 'हमने उन्हें पीने को शरबत दिया. हम हमेशा अपने साथ स्टेथोस्कोप (Stethoscope) और ब्लड प्रेशर नापने का यंत्र (blood pressure monitor) रखते हैं. पहले उनका ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं था. 15 से 20 मिनट के बाद उनका ब्लड प्रेशर (blood pressure) सामान्य हुआ'. 

दोहा पहुंच कर ठीक हुआ पैसेंजर
डॉक्टर जिलानी ने बताया कि 'मरीज हैदराबाद से है और वह दोहा में काम करते हैं. हमने उन्हें अपनी देखभाल में रखा. दोहा पहुंचने तक वह ठीक हो गए और अपने आप चलने लगे'.

विस्तारा के प्रवक्ता के मुताबिक 'फ्लाइट में शौचालय के लिए गए एक पैसेंजर की तबियत खराब हुई थी लेकिन दूसरे पैंजर ने उनकी जान बचाई'.

ZEE SALAAM LIVE TV:

Trending news

;