इंडिया पहुंच इस बस में सवार होकर ताज का दीदार करेंगे ट्रंप, जानिए इस बस की खासियत
Advertisement

इंडिया पहुंच इस बस में सवार होकर ताज का दीदार करेंगे ट्रंप, जानिए इस बस की खासियत

अमेरिकी सद्रे जम्हूरिया ट्रंप 24 और 25 फरवरी को हिंदुस्तान दौरे पर आने वाले हैं, कुनबे के साथ ताजमहल का करेंगे दीदार

  • नई दिल्ली : अमेरिकी सद्र डोनाल्ड ट्रंप ने 24 फरवरी को हिंदुस्तान दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे से पहले उन्होंने हिंदुस्तान के साथ ट्रेड डील को लेकर पॉज़िटिव इशारे दिए हैं. ट्रंप ने कहा कि इस दौरे को लेकर वो काफी पुरजोश हैं.
  • अमेरिकी सद्र डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने हिंदुस्तान दौरे के दौरान ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा (Agra) जाएंगे. पिछले कई हफ्तो से पुलिस प्रशासन इसकी तैयारियों में जूट गया है. ताजमहल (Tajmahal) के दीदार के लिए आ रहे सद्र ट्रंप के लिए पुलिस इंतेज़ामिया ने एक खास बस का इंतजाम किया है. बताया जा रहा है कि ट्रंप उसी बस में बैठकर अपने परिवार के साथ दुनिया के 8 अजूबों में शुमार ताजमहल का दीदार करने जायेंगे.उसके बाद वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात का दौरा करेंगे, जहां वे ज़्वॉइंट तरीके से मोटेरा में बन रहे दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का इफ्तेताह करेंगे.
  • क्या है बस की खासियत
  • इस बस की खासियत है कि ये बस बैट्री से चलती है. अमेरिकी सद्र ट्रंप के हिंदुस्तानी दौरे के दौरान ट्रंप की सिक्योरिटी के लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए है. ट्रंप की सिक्योरिटी  के मद्देनजर सिक्योरिटी गार्ड बस के साथ साथ चलेंगे.
  • ट्रंप हिंदुस्तान दौरे को लेकर खुश
  • अमेरिकी सद्र डोनाल्ड ट्रंप हिंदुस्तान दौरे को लेकर काफी खुश हैं ट्रंप ने वॉशिंगटन में अपने ऑफिस ओवल ऑफिस में सहाफी से बात करते हुए कहा कि वो हिंदुस्तानी दौरे की तैयारी कर रहे हैं जहां लाखों लोग उनका इस्तकबाल करने को तैयार हैं. सद्र ट्रंप ने कहा, " वज़ीरे आज़म मोदी ने कहा कि हमारे यहां लाखों लोग होंगे. उनका मानना है कि सिर्फ एयरपोर्ट से लेकर न्यू स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) तक 50 से 70 लाख लोग होंगे. क्या आपको पता है कि मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.
  • ट्रैफिक ही नहीं रेल ट्रैक भी खाली रहेंगे
  • अमेरिका के सद्र डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आने पर खेरिया हवाई अड्डे से ताजमहल तक का ट्रैफिक ही नहीं, बल्कि ट्रेनों का आना जाना भी रोक दिया जाएगा। उनके काफिले के सराय ख्वाजा रेल ओवरब्रिज से गुजारने के दौरान ट्रेनों को भी थाम दिया जाएगा। इस रूट से आगरा-दिल्ली के बीच की ट्रेन आती जाती हैं। डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी अहलिया मेलानिया संग ताजमहल का दीदार करेंगे। अमेरिकी अफसरों ने आगरा आकर ट्रंप की सिक्योरिटी का मोर्चा संभाल लिया है। पीर शाम को आगरा पहुंचे अमेरिका की सिक्योरिटी एजेंसियों के अफसरों ने ताज अहाते में घूम कर जानकारी जुटाई।

Trending Photos

इंडिया पहुंच इस बस में सवार होकर ताज का दीदार करेंगे ट्रंप, जानिए इस बस की खासियत

अमेरिकी सद्रे जम्हूरिया ट्रंप 24 और 25 फरवरी को हिंदुस्तान दौरे पर आने वाले हैं, कुनबे के साथ ताजमहल का करेंगे दीदार

Trending news