अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ट्रंप हुकूमत ने WHO से अपनी रुकनियत (Membership) वापस लेने से मुतअल्लिक खत भी भेज दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) को एक बड़ा झटका लगा है. अमेरिकी सद्र डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका को WHO से अलग कर लिया है. ये WHO और दीगर मुल्कों के लिए ज़बरदस्त झटका साबित हो सकता है.
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ट्रंप हुकूमत ने WHO से अपनी रुकनियत (Membership) वापस लेने से मुतअल्लिक खत भी भेज दिया है. 6 जुलाई, 2021 के बाद अमेरिका WHO का मेंबर नहीं रह जाएगा. 1984 में तय कानून के तहत किसी को भी रुकनियत वापस लेने के साल भर बाद ही मुल्क को WHO से निकाला जाता है. इसके अलावा अमेरिका को WHO के सभी बकाए अदा करने होंगे.
बताते चलें कि अमेरिकी सद्र डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल महीने में ही WHO से अलग होने का ऐलान कर दिया था. WHO को दी जाने वाली रकम को भी फौरी तौर से रोक दिया गया था. अमेरिका का इल्ज़ाम है कि चीन में कोरोना वायरस की पहचान और उसे महामारी ऐलान करने में WHO ने जानबूझकर देरी की. साथ ही अब WHO चीनी हुकूमत के इशारों पर काम करने लगा है.
Zee Salaam LIVE TV