'स्टेट ऑफ़ द यूनियन' स्पीच में दिखी ट्रंप और नैंसी पेलोसी की तकरार
Advertisement

'स्टेट ऑफ़ द यूनियन' स्पीच में दिखी ट्रंप और नैंसी पेलोसी की तकरार

डेमोक्रेट व रिपब्लिकन के बीच तल्खी सामने आई, अमेरिकी सद्र ने नैंसी पेलोसी को नजर अंदाज करते हुए दिखाई दिए, पार्टी के मेंबर्स ने लगाये नारे कहा और चार साल..।

 

'स्टेट ऑफ़ द यूनियन' स्पीच में दिखी ट्रंप और नैंसी पेलोसी की तकरार

अमेरिकी सद्र डोनल्ड ट्रंप ने कांग्रेस में अपने 'स्टेट ऑफ़ द यूनियन' भाषण में 'ग्रेट अमरीका कमबैक' का नारा लगाया...अमेरिका के मौजूदा सियासी माहौल में जिस तरह की गैरयकीनी और सियासी जमाअतों के माबैन अद्म एतमाद का जो जज्बा इस वक्त देखने को मिल रहा है , इससे कब्ल शायद ही ऐसा देखने को मिला हो.पॉलिसी से शुरू हुआ इख्तेलाफ कब ज़ातियात तक पहुंच गया इसका अंदाज़ा ही नहीं हुआ। हालांकि ट्रम्प की अब तक की मुद्दतेकार इस तरह की कई मिसालों से भरी हुई है। गुजिश्ता दिनों स्टेट ऑफ द यूनियन का खिताब इसका क्लामेक्स साबित हुआ।

अमेरिकी सद्र डोनल्ड ट्रंप का खिताब

इन्तेखाबी साल में यूनियन स्पीच की अपनी अहमियत है और अमेरिकी सद्र डोनाल्ड ट्रम्प के लिए भी ये खिताब काफी मायने रखता था। उनके मुवाखजे के हवाले से इसी ऐवान में 24घंटे बाद वोटिंग होने वाली थी .. डेमोक्रेट अकसरियत वाले ऐवान नुमाइंदगान ने बदउनवानी और सदारती ओहदे से हासिल अख्तियारात का नाजायज़ फायदा उठाने के इल्जाम में उनके खिलाफ मुवाखजे की कार्रवाई शुरू की थी..डोनल्ड ट्रंप ने महाभियोग की प्रक्रिया की अगुवाई करने वाले सदस्यों पर सीधे किसी तरह की टिप्पणी करने से परहेज किया था...सद्र डोनल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी को कंट्रोल करने वाली प्रतिनिधि सभा को मंगलवार की रात ख़िताब किया था..जहां दिसंबर में ही उन पर दोषारोपण की कार्यवाही हुई थी...
जब ट्रंप ख़िताब करना शुरू करने जा रहे थे उसी दौरान उनकी रिपब्लिक पार्टी के सदस्य 'और चार साल...' का नारा लगाकर अमेरिकी सद्र का उत्साह बढ़ा रहे थे। गौरतलब है इसी साल नवंबर में अमरीका में सद्र के पद के लिए इलेक्शन होने हैं।

नैंसी पेलोसी से तकरार

अमेरिकी सद्र ट्रंप अपने स्पीच के लिए जब स्टेज की ओर बढ़ रहे थे तो उन्होंने प्रतिनिधि सभा की चेयरमैन नैंसी पेलोसी से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। ये तल्खी का ही नतीजा था कि खिताब से पहले ट्रम्प ने मुसाफे के लिए नैंसी प्लूसी के बढ़े हाथ को नजर अंदाज़ कर दिया और आगे निकल गए। ये तल्खी आखिर तक कायम रही, जिस वक्त ऐवान में मौजूद रिपब्लिकन मेम्बरान सद्र की तकरीर पर तालियां बजा रहे थे उसी वक्त ठीक ट्रम्प के पीछे स्टेज पर खड़ी पेलोसी सद्र की तकरीर को चाक कर रही थीं। ट्रम्प की इस तकरीर का कई डेमोक्रेट अरकान ने बायकॉट भी किया। इसमें द स्क्वायड ग्रुप की कोर्टेज भी शामिल थीं। उन्होंने टवीट कर कहा कि वो अपनी मौजूदगी से ट्रम्प की कार्रवाइयों को सही साबित नहीं करना चाहती। हांलाकि ग्रुप के दूसरी खातून मेम्बर इल्हान उमर और राशिदा तालिब ने शिरकत की लेकिन उनका कहना था कि ऐवान में वो उन लोगों की नुमाइंदगी कर रही हैं जिन्हे अमेरिकी सद्र ने तकलीफ पहुंचाई है 

अमेरिकी सद्र डोनल्ड ट्रंप ने क्या कहा

अमेरिका के हालात को लेकर साल 2017 में सद्र के तौर पर अपने पहले ख़िताब में अफसोस जता चुके सद्र का इस बार उनका रुख़ पूरी तरह से अलग था.डोनल्ड ट्रंप ने साबिक सद्र बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए कहा था कि 
 "अमरीका का पतन हो रहा है।ख़िताब में कहा कि अब "हम जिस तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं, कुछ समय पहले तक उसकी कल्पना करना भी मुश्किल था. और अब हम पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे

 

Trending news