अमेरिकी सीनेट और सद्र डोनाल्ड ट्रंप के बीच बढ़ती तल्ख़ियां, दी धमकी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam668459

अमेरिकी सीनेट और सद्र डोनाल्ड ट्रंप के बीच बढ़ती तल्ख़ियां, दी धमकी

अमेरिकी सीनेट और सद्र  (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच तल्खियां बढती दिखाई दीं. सद्र ट्रंप ने बुध को धमकी दी कि अगर सीनेट में खाली पड़े जगहों के लिए मेंबरान को मंजूरी नहीं दी गई तो ये इंतेजामिया के कामकाज में रुकावट बन सकती है.

अमेरिकी सीनेट और सद्र डोनाल्ड ट्रंप के बीच बढ़ती तल्ख़ियां, दी धमकी

वॉशिंगटन : कोरोना के इस खतरनाक वायरस के सामने अमेरिका भी घुटने टेकने को मजबूर हो गया है. कोरोना वायरस में अमेरिका में तबाही मचा दी है. लेकिन इस बीच अमेरिकी सीनेट और सद्र  (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच तल्खियां बढती दिखाई दीं. सद्र ट्रंप ने बुध को धमकी दी कि अगर सीनेट में खाली पड़े जगहों के लिए मेंबरान को मंजूरी नहीं दी गई तो ये इंतेजामिया के कामकाज में रुकावट बन सकती है.

बता दें कि आई जानकारी के मुताबिक,''सीनेट कुछ Chief administrative officers की  की Recruitment को इजाज़त नहीं दे रहा है. अमेरिकी सीनेट के इस फैसले से सद्र ट्रंप ख़फा नज़र आए और बुध को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यदि इन खाली जगहों को भरने की जल्द ही इजाज़त नहीं दी गई तो मैं छुट्टी के दौरान इन खाली जगहों पर तक़र्रुरी के लिए अपनी पॉवर का इस्तेमाल कर सकता हूं. 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आईन में कहा गया है कि सद्रे जम्हूरिया को Reappointment के ज़रिए से ऐसी हालात में पदों को भरने का हक़ है और अगर सीनेट ने जल्द से जल्द इन पदों पर तक़र्रुरी की इजाज़त नहीं दी तो मैं अपनी पॉवर का इस्तेमाल करूंगा और इन खाली पदों को भरूंगा. ट्रंप ने कहा कि सीनेट को या तो अपना डयूटी पूरी करनी चाहिए और अपने नुमाइंदों को वोट देना चाहिए, या इसे औपचारिक रूप से मुल्तवी करना चाहिए ताकि "मैं  तक़र्रुरी  कर सकूं".

Trending news

;