जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ Apple ने लॉन्च की iPhone 12 की सीरीज, जानिए कीमत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam765406

जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ Apple ने लॉन्च की iPhone 12 की सीरीज, जानिए कीमत

कंपनी ने दावा किया है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और सबसे हल्का फोन है.

जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ Apple ने लॉन्च की iPhone 12 की सीरीज, जानिए कीमत

नई दिल्ली: आईफोन के चाहने वालों के लिए यह बड़ी खबर है. दरअसल एप्पल ने आईफोन 12 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मंगल के रोज़ देर रात कैलिफोर्निया में मौजूद हेडक्वॉर्टर में इवेंट के दौरान आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च कर दिए हैं. 

कंपनी ने दावा किया है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और सबसे हल्का फोन है. आईफोन 12 में एल्युमिनियम  फ्रेम फ्लैट किनारे (ऐज) दिए हैं. इसका डिज़ाइन आफोन 11 की मुकाबिले काफी अच्छा और स्लिम है. कंपनी ने बताया है कि आईफोन 12, आईफोन 11 से 11फीसद पतला है. जोकि ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन कलर में मौजूद है. 

आईफोन 12 सीरीज़ की कीमतें
आईफोन 12 मिनी: 699 डॉलर करीब 51300 रुपये
आईफोन 12 : 799 डॉलर करीब 58600 रुपये
आईफोन 12 प्रो: 999 डॉलर करीब 73300 रुपये
आईफोन प्रो मैक्स1099 डॉलर करीब 80600 रुपये

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;