मैदान में सरेआम कप्तान बाबर आज़म को डांटते दिखे वसीम अकरम, देखिए वायरल वीडियो
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1101638

मैदान में सरेआम कप्तान बाबर आज़म को डांटते दिखे वसीम अकरम, देखिए वायरल वीडियो

पहले छह मैचों में कप्तान बाबर आजम ने रन बनाए लेकिन वह इतने धीमे थे कि लोग कहने लगे कि ऐसा स्कोर करने से अच्छा है कि जल्दी आउट हो जाएं. 

मैदान में सरेआम कप्तान बाबर आज़म को डांटते दिखे वसीम अकरम, देखिए वायरल वीडियो

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज़ पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का आगाज़ा किया था. पीएसएल 2022 में पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान की कप्तानी वाली टीम कराची किंग्ज लगातार हार का सामना कर रही है. मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग में बुधवार को बाबर आजम की अगुवाई वाली कराची किंग्स को सात विकेट से हराया. इस हार के बाद टीम की यह आठवीं हार है.

इसी मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें कराची किंग्स के कोच वसीम अकरम कप्तान बाबर आज़म को डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि कराची किंग्ज़ की टीम को मिल रही मुसलसल हार की जिम्मेदारी कोचिंग स्टाफ पर भी डाली जा रही है. लोगों का कहना है कि क्या वसीम अकरम का काम सिर्फ मैच के आखिर में बाबर आज़म को डांटने की है. 

मैच के हाल की बात करें तो कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो क्लार्क (40), सलामी बल्लेबाज शारजील खान (36) और इमाद वसीम (नाबाद 32) की पारियों की बदौलत छह विकेट पर 174 रन बनाए.

जवाब में मुल्तान की टीम ने सलामी बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद रिजवान (76) के अर्धशतक और शान मसूद (45) के साथ उनकी पहले विकेट की 100 रन की साझेदारी की बदौलत तीन गेंद बाकी रहते हुए 176 रन बनाकर जीत दर्ज की.

इससे पहले दो मैचों में टीम ने इस सीजन में पहली बार मुकाबला देखा, लेकिन नतीजा नहीं बदला. यह भी विचार था कि चूंकि टीम इवेंट से बाहर हो गई है, अब दबाव बना हुआ है, वे निडर होकर खेल सकते हैं और जीत सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पहले छह मैचों में कप्तान बाबर आजम ने रन बनाए लेकिन वह इतने धीमे थे कि लोग कहने लगे कि ऐसा स्कोर करने से अच्छा है कि जल्दी आउट हो जाएं. 

Video:

Trending news