Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam724649

अमेरिका में भी लगी TikTok पर पाबंदी, हिंदुस्तान के फैसले का किया ज़िक्र

हिंदुस्तान ने 59 चीनी एप्स पर पाबंदी लगा दी थी. जिसके बाद अमेरिका में चीनी एप्स पर पाबंदी की आवाज़ उठने लगी थी. 

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नई दिल्ली: हिंदुस्तान के बाद अब अमेरिका ने भी चीनी ऐप TikTok टिकटॉक पर पाबंदी लगी दी है. सद्र डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने TikTok को 'खतरा' बताते हुए बाइटडांस कंपनी के खिलाफ एग्जीक्यूटिव हुक्म जारी किया है. इस मुल्क में कहा गया है कि 45 दिन के दौरान अमेरिकी इलाके के तहत बाइटडांस के साथ कोई भी लेन-देन नहीं किया जाएगा. 

हिंदुस्तानी कार्रवाई का हवाला देते हुए हुक्म में कहा गया, 'हिंदुस्तान ने हाल ही में पूरे मुल्क में TikTok और दूसरी चीनी मोबाइल ऐप के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है. हिंदुस्तान के इलेक्ट्रॉनिक्स और वज़ीरते इंफार्मेशन टेक्नालॉजी ने कहा कि वे डाटा चोरी कर रहे थे और सारिफीन के डेटा को गलत का गलत इस्तमाल कर रहे थे.'

बता दें कि जून महीने में हिंदुस्तान और चीनी फौज के दरमियान पुर तशद्दुद झड़पों में 20 हिंदुस्तानी फौजियों की मौत हो गई थी. इस झड़प चीन का भी काफी नुकसान हुआ था. इसी झड़प के बाद हिंदुस्तान ने 59 चीनी एप्स पर पाबंदी लगा दी थी. जिसके बाद अमेरिका में चीनी एप्स पर पाबंदी की आवाज़ उठने लगी थी. 

Add Zee News as a Preferred Source

Zee Salaam LIVE TV

TAGS

Trending news