सूडान: ख्वातीन की खतना पर लगी पाबंदी, इस्लाम मज़हब को छेड़ने पर भी नहीं होगी सज़ा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam710668

सूडान: ख्वातीन की खतना पर लगी पाबंदी, इस्लाम मज़हब को छेड़ने पर भी नहीं होगी सज़ा

वज़ीरे इंसाफ नसरेडीन अब्दुलबारी ने यह वाज़ह किया है कि गैर मुस्लिम अब निजी तौर पर शराब पी सकेंगे और इसके लिए उन्हें मुजरिम नहीं माना जाएगा लेकिन मुसलमानों के लिए अभी भी शराब पर पाबंदी जारी रहेगी.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

सूडान: सूडान में मुस्लिम ख्वातीन को लेकर अहम फैसला लिया गया है. यहां की हुकूमत ने ख्वातीन का खतना पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही गैर मुस्लिम को अब मुल्क में ज़ाती तौर पर शराब पीने की भी इजाज़त दी गई है. 

सूडान के वज़ीरे इंसाफ नसरेडीन अब्दुलबारी (Nasredeen Abdulbari) ने कहा कि हुकूमत ऐसे कानून को खत्म करने पर ध्यान मरकूज़ कर रही है, जो इंसानी हुकूक की खिलाफवर्ज़ी करते हैं. इसी के मद्देनजर ख्वातीन की खतना पर पाबंदी लगाई है. इसके अलावा, गैर मुस्लिमों को अब ज़ाती तौर पर शराब के इस्तेमान की इजाजत होगी.

वज़ीरे इंसाफ नसरेडीन अब्दुलबारी ने यह वाज़ह किया है कि गैर मुस्लिम अब निजी तौर पर शराब पी सकेंगे और इसके लिए उन्हें मुजरिम नहीं माना जाएगा लेकिन मुसलमानों के लिए अभी भी शराब पर पाबंदी जारी रहेगी. यानी अगर कोई मुस्लिम शराब पीने का मुजरिम पाया जाता है तो उसके खिलाफ इस्लामी कानून के तहत कार्रवाई होगी. 

इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब ख्वातीन को अपने बच्चों के साथ सफर करने के लिए मर्द मेंबरों की इजाज़त लेने की ज़रूरत नहीं होगी. साथ ही, सूडान में मज़हब को छूड़ना भी जुर्म नहीं माना जाएगा. इससे पहले तक इस्लाम को छोड़ने वालों को मौत की सज़ा दी जाती थी.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;