ढाका: बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने कहा है कि दहशतगर्दाना तंजीम हिफाजत-ए-इस्लाम के ज़रिए मज़हब के नाम पर की गई इंतेशार (अराजकता) की वकालत सिर्फ सियासी फायदा हासिल करने के लिए की जा रही है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के दौरान लागू 28 मार्च को देशव्यापी हड़ताल के दौरान जिन घरों पर हमला किया गया, तोड़फोड़ और आगजनी की गई, वहां जाने के बाद उन्होंने शुक्रवार को यह टिप्पणी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री ने कहा कि कानून अपने खुद के पाठ्यक्रम का पालन करेगा और हिफजात दहशतगर्दों में से कोई भी बख्शा नहीं जाएगा, जिन्होंने इस्लाम के नाम पर हाल ही में और उससे पहले इंसानियत के खिलाफ जुर्म किए हैं. उन्होंने कहा,"मैं यहां आया था और देखा गया था कि क्या हुआ. मैं आपसे वादा करता हूं कि हम उन लोगों की पहचान करेंगे जो बर्बरता में शामिल थे और उन्हें इंसाफ दिलाएंगे. कानून अपना रास्ता अपनाएगा और यहां किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा."


यह भी पढ़ें: बुजुर्ग दंपति ने इरफान पठान पर लगाया बहू से अवैध संबंध का आरोप, खुदकुशी की दी धमकी


गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कहा,"इस्लाम कभी भी किसी भी हिंसा की इजाज़त नहीं देता है क्योंकि यह अमन का मज़हब है." 


इसके अलावा शुक्रवार को, आपराधिक जांच विभाग ने हिफाजत के केंद्रीय नेता और सुनामगंज -3 निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व सांसद, शाहीनुर पाशा चौधरी को हाल ही में बर्बरता और अत्याचार में शामिल होने के लिए सिलहट में अपने बोनाकलपारा घर से गिरफ्तार किया.


यह भी पढ़ें: मस्जिद अल-अक्सा में फलस्तीनियों और इजराइल पुलिस के बीच झड़प, कई लोग घायल


उकऊ के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें ब्राह्मणबारिया में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत के सामने रखा गया है. पाशा, हिफाजत की हाल ही में भंग समिति और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम बांग्लादेश के केंद्रीय उपाध्यक्ष के कानूनी मामलों के सचिव थे. उन्होंने मार्च के कत्ले आम का निर्देशन और नेतृत्व किया था और 2013 के उग्रवादी तंजीम के ज़रिए किए गए एक से ज्यादा मामलों में भी आरोपी है.


(इनपुट: आईएएनएस)


ZEE SALAAM LIVE TV