बकरीद पर मुस्लिमों के समर्थन में बोले कनाडा के PM कार्नी, लोगों ने सोशल मीडिया पर कियी ट्रोल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2793652

बकरीद पर मुस्लिमों के समर्थन में बोले कनाडा के PM कार्नी, लोगों ने सोशल मीडिया पर कियी ट्रोल

Eid-Ul Azha News: ईद-उल अजहा के मौके पर कनाडा के PM मार्क कार्नी द्वारा मुस्लिम मूल्यों की तारीफ करना सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुज़री. उनके बयान के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध किया, और ट्रोल भी किया गया. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

बकरीद पर मुस्लिमों के समर्थन में बोले कनाडा के PM कार्नी, लोगों ने सोशल मीडिया पर कियी ट्रोल
Eid-Ul Azha News: ईद-उल अजहा के मौके पर कनाडा के PM मार्क कार्नी  ने मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद देते हुए, इस त्यौहार की महत्व के बारे में  बात की , और कहा कि उदारता और बलिदान यह मुस्लिम मूल्य है, और यही कनाडा का भी मुल्य है. इस बयान के बाद  मार्क कार्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. कुछ शिद्दत पसंदों का कहना है कि कनाडा का मूल्य और मुसलमानों का मूल्य एक जैसा नहीं है.  
 
मुस्लिम एशोसिएसन ऑफ कनाडा की अगुवाई में ईद-उल अजहा के मौके पर एक प्रोग्राम रखा गया था, जिसमें PM मार्क कार्नी कहा कि पूरे शहर और कनाडाई नागरिकों के बीच बकरीद का संदेश जाना चाहिए. उन्होंने कनाडा की विविधता में एकता पर जोड़ देते हुए कहा कि मुस्लिम मूल्य और कनाडा के मूल्य दोनों एक हैं. उन्होंने कहा कि कनाडा विविधताओं से भरा मुल्क है. यहां अलग-कल्चर, अलग भाषा, अलग मान्यताएं हैं, लेकिन ये चीजे ही कनाडा को अलग और मज़बूत बनाते हैं. 
 
उन्होंने कहा कि हम सब अलग तरीके से प्रार्थना करते हैं, पर हम सभी को बकरीद के मुल्यों के नजदीक सभी को एक साथ आना चाहिए. इस बयान के बाद कुछ लोगों ने यह बात लिखकर मार्क कार्नी  ट्रोल कर रहे थे कि वह ईसाई त्यौहार पर ईसा मसीह का नाम लेकर क्यों नहीं बोलते.
 
वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि मुसलमानों और कनाडा का मूल्य एक नहीं है, और न कभी होगा. कुछ लोगों ने कहा कि कनाडा का निर्माण मुस्लिम मजहब के उपर नहीं हुआ है, न ही किसी दूसरे धर्म के उपर. कनाडा का निर्माण क्रिस्चैनिटी पर हुआ है. 

Trending news

;