बाइडेन की शपथ के फौरन बाद चीन ने पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री समेत 28 हस्तियों पर लगाई पाबंदी
Advertisement

बाइडेन की शपथ के फौरन बाद चीन ने पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री समेत 28 हस्तियों पर लगाई पाबंदी

राष्ट्र की खुदमुख्तारी की खिलाफवर्ज़ी का इल्ज़ाम लगाते हुए पोम्पियो व अन्य 27 अफसरों पर पाबंदी का ऐलान किया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ लेने के फौरन बाद चीन ने बड़ा एक्शन लिया है. चीन ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहते अहम ओहदों पर तैनात 28 अफसरों पर पाबंदी लगा दी है. इनमें सबसे नुमाया नाम पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी ओ ब्रॉयन के हैं. 

यह भी पढ़ें: बैंक अकाउंट में नहीं है पैसे, फिर भी निकाल सकते हैं 10 हज़ार रुपये, जानिए कैसे

राष्ट्र की खुदमुख्तारी की खिलाफवर्ज़ी का इल्ज़ाम लगाते हुए पोम्पियो व अन्य 27 अफसरों पर पाबंदी का ऐलान किया है. जिसके बाद ये सभी 28 लोग अब चीन की सीमा में किसी भी तरह की यात्रा नहीं कर सकेंगे. चीन का कहना है कि ये सभी लोग चीन-अमेरिका के रिश्तों को खराब करने के लिए जिम्मेदार हैं. 

यह भी पढ़ें: शपथ लेते ही जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के इन फैसलों को पलटा, किया यह ट्वीट

जिन हस्तियों पर चीन ने पांबदी लगाई उनमें माइक पोंपियो, रॉबर्ट सी ऑब्रायन, पीटर नेवारो, डेविड स्टिलवेल, मैथ्यू पॉटिंगर, एलेक्स अजर, कीथ क्रैच, केली डी के क्राफ्ट के अलावा कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: जब खुदकुशी जैसा कदम भी Biden को लगने लगा था आसान, इन मुश्किलों का सामना कर बने राष्ट्रपति

चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के निवर्तमान विदेश मंत्री माइक पेाम्पियो को बुधवार दिन में "महाविनाश का पुतला" करार दिया था और कहा था कि उनके ज़रिए चीन को कत्लेआम और इंसानियक के खिलाफ जुर्म का मुजरिम करार दिया जाना केवल "रद्दी का एक पुर्जा भर है."

यह भी पढ़ें: बिहार: 70 सालों से तिरंगे पर अशोक चक्र बना रहा है यह मुस्लिम परिवार, देखिए VIDEO

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news