जानकारी के मुताबिक, चीन ने जुमेरात की देर रात 12:17 बजे शुमाल-मगरिबी चीन के जिउकुआ सैटेलाइट सेंटर से कुआईझोउ-11 रॉकेट (Kuaizhou-11) लॉन्च किया था.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: इस वक्त चीन को चारों जानिब से झटके लग रहे हैं. अब चीन को खला (Space) में बड़ा झटका लगा है. चीन का एक कॉमर्शियल रॉकेट महज़ एक मिनट की उड़ान के बाद फेल हो गया, इससे उसके दो सैटेलाइट तबाह हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, चीन ने जुमेरात की देर रात 12:17 बजे शुमाल-मगरिबी चीन के जिउकुआ सैटेलाइट सेंटर से कुआईझोउ-11 रॉकेट (Kuaizhou-11) लॉन्च किया था. जोकि सिर्फ एक मिनट की उड़ान के बाद फेल हो गया. इस रॉकेट में दो सैटेलाइट थे. एक वीडियो शेयरिंग साइट के लिए बनाया गया सैटेलाइट था वहीं दूसरा नेविगेशन के लिए लगाया गया सेंटीस्पेस-1-एस2 सैटेलाइट था.
बता दें इस साल चीन का यह तीसरा रॉकेट फेल हुआ है. पहला रॉकेट मार्च में फेल हुआ था. जिसका इसका नाम लॉन्ग मार्च 7ए रॉकेट था. वहीं दूसरा अप्रैल में फेल हुआ, इसका नाम , लॉन्ग मार्च 3बी था. इस रॉकेट के साथ इंडोनेशिया का एन1 कम्यूनिकेशन सैटेलाइट भी तबाह हो गया था.
Zee Salaam LIVE TV