2019 के आंकड़ों के मुताबिक चीन की आबादी करीब 1 अरब 40 करोड़ की है. इसमें हान तबके के लोग 1 अरब 28 करोड़ हैं जो कुल आबादी का 92 फीसद है. तो वहीं उइगरों की तादाद सिर्फ 12 लाख की है, जो कुल आबादी का सिर्फ 0.085 % है.
Trending Photos
नई दिल्ली: चीन में उईगर मुसलमानों पर ज़ुल्म की दास्तान आज मंज़रे आम पर है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी उईगर मुस्लिमों (Uighur Muslims) पर के वजूद को ही खत्म करने पर तुली हुई है. कभी उनकी लंबी दाढ़ी रखने पर पांबदी लगा दी जाती है तो कभी उनकी औरतों की नसबंदी की खबरें आती हैं. यहां तक कि तीन से ज्यादा बच्चे होने पर वालिदैन को बच्चों से अलग कर डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाता है. अब खबर आ रही है कि चीनी हुकूमत उईगर ख्वातीन की जबरन शादी करवा रही है.
जानकारी के मुताबिक चीन में उइगरों के सफाए की ये नई साज़िश है. चीन की सोशल मीडिया पर हान मर्दों के लिए 100 दुल्हनों की तलाश का ये इश्तेहार देखने में तो इंटरकम्युनिटी मैरिज को फरोग देने जैसे लगता है लेकिन हकीकत ये है कि ये चीनी फौज की उइगरों के खिलाफ सबसे खतरनाक साजिश है. इस साजिश का मकसद है धीरे-धीरे उइगरों की शिनाख्त मिटा देना है. ये साज़िश पुरानी है लेकिन तरीका बिल्कुल नया और बेहद खतरनाक है.
इससे पहले चीन पर अमेरिका ने उइगर मुस्लिम ख्वातीन के जबरन इस्काते हमल का इल्ज़ाम लगाया था, यहां तक कहा गया था कि चीन उइगरों की जबरन नसबंदी करा रहा है. जिससे इनकी आबादी ना बढ़े. इसके बाद अब चीन चार कदम और आगे बढ़ गया है और उइगरों की नस्ल बदलने के लिए यहां की ख़्वातीन पर चीन के अकसरियती तबका हान के लोगों से शादी करने का दबाव डाल रहा है.
2019 के आंकड़ों के मुताबिक चीन की आबादी करीब 1 अरब 40 करोड़ की है. इसमें हान तबके के लोग 1 अरब 28 करोड़ हैं जो कुल आबादी का 92 फीसद है. तो वहीं उइगरों की तादाद सिर्फ 12 लाख की है, जो कुल आबादी का सिर्फ 0.085 % है. इससे समझा जा सकता है कि चीन की हुकूमत ने अगर उइगर ख्वातीन की हान मर्दों से जबरन शादी करवानी शुरू कर दी तो इस तबके की नस्ल कितनी जल्दी खत्म हो सकती है.
जब आलमी सतह पर चीन की इस नई साजिश पर बवाल बढ़ा तो चीन की हुकूमत ने फौरन रद्दे अमल दिया. ग्लोबल टाइम्स के एडिटर इन चीफ हू झिन ने ट्वीट कर कहा कि ये इश्तेहार तय तौर पर फर्ज़ी है. शिनजियांग में हुकूमत की जानिब से कभी भी उइगर और हान तबके के बीच शादी करवाने की अपील मंज़रे आम पर नहीं की गई. ये मगरिबी मुमालिक की चीन के खिलाफ नफरत भड़काने की साज़िश है. चीनी हुकूमत की तरफ से वीडियो वायरल होने के कई दिन बाद ये बयान आया है. जिससे इस साजिश को पूरी तरह समझा जा सकता है.
Zee Salaam LIVE TV