फिर सामने आया चीन का मुस्लिम मुखालिफ चेहरा, मस्जिद गिराकर की गई बेहुरमती
Advertisement

फिर सामने आया चीन का मुस्लिम मुखालिफ चेहरा, मस्जिद गिराकर की गई बेहुरमती

शिंजियांग सूबे के आतुश के सुंगाग गांव में पहले मस्जिद को जमींदोज कर दिया गया फिर दो साल बाद उसी जगह पब्लिक टॉयलेट बना दिया गया.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का अक्लियाती मुखालिफ चेहरा एक बार फिर सामने आया है. चीन ने उइगर मुस्लिमों की सकाफत को तबाह करने की कोशिशों के तहत शिंजियांग सूबे में मस्जिद गिराकर उसकी जगह पब्लिक टॉयलेट (Public Toilet) बना दिया है. चीनी हुकूमज के ज़रिए 2018 में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था.

शिंजियांग सूबे के आतुश के सुंगाग गांव में पहले मस्जिद को जमींदोज कर दिया गया फिर दो साल बाद उसी जगह पब्लिक टॉयलेट बना दिया गया. हालांकि अभी तक टॉलेट को अवाम के लिए खोला नहीं गया है. 

काबिले ज़िक्र है कि सुंगाग गांव के घरों में टॉयलेट हैं और इस गांव में सय्याहों की आवाजाही भी न के बराबर है. यहां तक कि मकामी लोगों का भी कहना है कि गांव में टॉलेट की कोई ज़रूरत नहीं है. इसके बावजूद मस्जिद तोड़कर टॉयलेट बनाना हुकूमद की मंशा को ज़ाहिर करता है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news