यूएनएचसीआर ने शनिवार को कहा कि रूसी आक्रमण के मद्देनजर कम से कम 150,000 लोग यूक्रेन से पोलैंड और अन्य पड़ोसी देशों में भाग गए हैं हालांकि इसने यूक्रेन जाने वालों के आंकड़े नहीं दिए हैं
Trending Photos
मेदिकाः यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच जहां अबतक लगभग डेढ़ लाख लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं, वहीं कुछ यूक्रेनी पुरुष और महिलाएं अपनी मातृभूमि की रक्षा करने के लिए पूरे यूरोप से स्वदेश लौट रही हैं. दक्षिणपूर्वी पोलैंड के मेदिका सीमा चैकी पर ऐसे कई नागरिक इतवार को तड़के यूक्रेन में प्रवेश करने के लिए कतार में खड़े दिखाई दिए. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, यूएनएचसीआर ने शनिवार को कहा कि रूसी आक्रमण के मद्देनजर कम से कम 150,000 लोग यूक्रेन से पोलैंड और अन्य पड़ोसी देशों में भाग गए हैं. इसने यूक्रेन जाने वालों के आंकड़े नहीं दिए.
हमें अपनी मातृभूमि की रक्षा करनी है
यूक्रेन में दाखिल होने के लिए चैकी पर खड़े यूक्रेन के करीब 20 ट्रक चालक के एक समूह के आगे खड़े मूंछ वाले एक शख्स ने कहा, ‘‘हमें अपनी मातृभूमि की रक्षा करनी है. अगर हम नहीं करेंगे तो और कौन करेगा?’’ ये सभी यूरोप से यूक्रेन लौटे थे. समूह में शामिल एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि रूसियों को डरना चाहिए. हमें डर नहीं है.’’ समूह के सदस्यों ने अपनी एवं परिवार की सुरक्षा के चलते अपना नाम बताने से इनकार कर दिया.
...ताकि यूक्रेन के पुरुष देश की रक्षा के लिए जा सकें
30 साल की एक महिला ने अपने उपनाम के बिना अपना नाम लीजा बताया. उसने जांच चैकी में प्रवेश करने से पहले एक समाचार एजेंसी से बात की. महिला ने कहा, ‘‘मुझे डर है, लेकिन मैं एक मां हूं और अपने बच्चों के साथ रहना चाहती हूं. आप क्या कर सकते हैं? यह खतरे से भरा है लेकिन मुझे करना होगा.’’ एक अन्य युवती ने कहा कि वह भी अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए लौट रही है, ताकि यूक्रेन के पुरुष देश की रक्षा के लिए जा सकें.’’
पुतिन वर्ल्ड वॉर 2 का सबक भूल गए
’द गार्जियन’ अखबार के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन दूसरे विश्व युद्ध के महान सबकों में से एक को भूल गए कि सबसे अच्छे सोवियत सैनिक यूक्रेनी थे. यूक्रेनी अधिकारियों ने खुद पुतिन के तेजी से बढ़ते अड़ियल व्यवहार की ओर इशारा किया है. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, ’वह समझते हैं कि यूक्रेनी लोग, इसके विपरीत, रूस और हस्तक्षेप का स्वागत करेंगे. वह हमें ग्रामीण रूसी मानते हैं. पुतिन की जासूसी एजेंसियों ने उन्हें वही बताया, जो वह सुनना चाहते थे.
Zee Salaam Live Tv