Saudi की सड़कों पर छोटे कपड़ों में जम कर झूमीं विदेशी डांसर्स, लोग कर रहे ये मांग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1070300

Saudi की सड़कों पर छोटे कपड़ों में जम कर झूमीं विदेशी डांसर्स, लोग कर रहे ये मांग

इस जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सऊदी अरब के रूढिवादी धड़े के लोगों ने इसकी आलोचना की. वे लोग सांबा डांसर्स के छोटे कपड़ों पर ऐतराज जताते हुए इसे इस्लाम के खिलाफ बता रहे हैं.

फोटो ट्विटर से
फोटो ट्विटर से

रियाद: सऊदी अरब के जाजान प्रांत में सड़कों पर महिलाओं का एक जूलूस निकाला गया जिस पर हंगामा शुरू हो गया है. हंगामे की वजह यहां औरतों का छोटे कपड़े पहनना है. यह जुलूस एक फेस्टिवल के तहत निकाला गया. 

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सऊदी अरब के सरकारी टीवी चैनल अल अरबिया ने फेस्टिवल के फुटेज प्रसारित किए, लेकिन सांबा डांसर्स की तस्वीरों को धुंधला कर दिया.

बताया जाता है कि जुलूस में हिस्सा लेने के लिए विदेश से डांसर्स बुलाई गई थीं. डांसर्स ने सड़क पर रात में नाचते-गाते हुए परेड की. इस दौरान डांसर्स ने चमकीले नीले और गुलाबी रंग की ड्रेस पहन रखी थी. 

इस जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सऊदी अरब के रूढिवादी धड़े के लोगों ने इसकी आलोचना की. वे लोग सांबा डांसर्स के छोटे कपड़ों पर ऐतराज जताते हुए इसे इस्लाम के खिलाफ बता रहे हैं और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरु, यह है आखिरी तारीख

पिछले दिनों खबरें आई थीं कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान देश में बडे़ बदलाव कर रहे हैं. वे सऊदी अरब को कट्टर इस्लामिक देश के बजाय एक सहिष्णु मुल्क बनाने में जुटे हैं, जिससे देश में निवेश और पर्यटन बढ़ सके. देश में उनके ही कहने पर कई मनोरंजक कार्यक्रम होते हैं. 

खबरें हैं कि लोगों की नाराजगी देखते हुए जजान के गवर्नर प्रिंस मोहम्मद बिन नासिर ने इम मामले में जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पता लगाया जाए कि ये सांबा डांसर्स (Samba Dancers) फेस्टिवल में कैसे आईं. इसके लिए उन्हें परमीशन किसने दी. 

इससे पहले दिसंबर में सऊदी में एक संगीत समारोह हुआ था. इस प्रोग्राम के बाद मोहम्मद बिन सलमान को देश के रूढ़िवादियों से इसी तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा था. 

Video:

Trending news

;