बताया जा रहा है कि इस धमाके से पूरे शहर की इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इस धमाके में कई लोगों की मौत और कई ज़ख्मी भी हुए हैं.
Trending Photos
बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगल के रोज़ भयानक धमाके हुए. धमाके इतने भयानक थे कि आसमान में बहुत ऊंचाई तक धुएं का गुबार फैल गया था और देखने वालों के होश उड़ गए थे. इस धमाके कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि अभी तक धमाके की वजह की पता नहीं चल सका है.
One of the most impressive real videos you will watch. The dimension of today’s explosion in #Beirut is catastrophic. #Lebanon #beirutexplosion pic.twitter.com/Juzvxyu1Dj
— Alexandre Krauss (@AlexandreKrausz) August 4, 2020
बताया जा रहा है कि इस धमाके से पूरे शहर की इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इस धमाके में कई लोगों की मौत और कई ज़ख्मी भी हुए हैं. सोशल मीडिया कई ऐसी वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं जिनमें वालिदैन अपने डर की वजह से बच्चों को अपने सीने से लगा रहे हैं और कुछ लोग अपने खिड़की दरवाज़ों के टूटे कांच दिखा रहे हैं.