अपने बयानों को लेकर बैकफुट पर आए ट्रंप ने फिर दिया मुतनाज़ा बयान, मीडिया पर भड़के
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam672973

अपने बयानों को लेकर बैकफुट पर आए ट्रंप ने फिर दिया मुतनाज़ा बयान, मीडिया पर भड़के

अमेरिकी सद्र डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा को मौज़ू बन चुके हैं.

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

वाशिंगटन: अमेरिकी सद्र डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा को मौज़ू बन चुके हैं. इस बार ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस (coronavirus) के मौज़ू पर हो रही उनकी प्रेस कांफ्रेंस उनके “वक्त और कोशिश” की बर्बादी है, क्योंकि रिवायती मीडिया उनसे सिर्फ “ना मुनासिब” सवाल करती है.

एक माह से भी ज्यादा वक्त तक कोरोना वायरस पर मुसलसल प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद, ट्रंप शनिवार को सामने नहीं आए और उन्होंने यह इशारा दिया कि वह व्हाइट हाउस प्रेस कांफ्रेंस को रोकने के बारे में गौर कर रहे हैं.

ट्रंप ने ट्विटर पर अपनी कांफ्रेंसेज़ के मौज़ू के बारे में लिखा , “व्हाइट हाउस प्रेस कांफ्रेंस का क्या मकसद है, जब रिवायती मीडिया केवल ना मुनासिब सवाल करती है और फिर हकीकत दिखाने से या हकायक को सही-सही सामने रखने से इनकार कर देती है.”

बता दें कि ट्रंप इससे पहले भी अपने बयान को लेकर तनकीद का सामना कर रहे हैं, उन्होंने कुछ रोज़ पहले ही पराबैंगनी शुआओं या सूई से जरासीमकुश (रोगाणुनाशक) देकर कोविड-19 मरीजों के इलाज के इमकान की सलाह दी थी लेकिन इस पर उन्हें तीखी तनकीद का सामना का सामना करना पड़ा था. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;