निचले सदन में महाभियोग प्रस्ताव पास होने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं जिनके खिलाफ एक ही कार्यकाल में दो बार महाभियोग प्रस्ताव पारित हुआ है.
Trending Photos
)
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) शायद अपने वक्त के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. ऐसे में उनके साथ उनके अपने भी साथ छोड़ रहे हैं. प्रतिनिधि सभा में पेश हुए महाभियोग प्रस्ताव में पक्ष में 232 सांसदों ने वोट किए, जबकि 197 वोट महाभियोग के खिलाफ पड़े. जिन सांसदों ने पक्ष में वोटिंग की, उनमें रिपब्लिकन पार्टी के 10 सांसद भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Twitter, Facebook के बाद अब इस प्लेटफॉर्म ने भी ट्रम को हमेशा के लिए किया बैन
निचले सदन में महाभियोग प्रस्ताव पास होने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं जिनके खिलाफ एक ही कार्यकाल में दो बार महाभियोग प्रस्ताव पारित हुआ है.
यह भी पढ़ें: मौत से जंग हार गई 20 महीने की धनिष्ठा, इस तरह 5 लोगों को दे गई नई ज़िंदगी
काबिल ज़िक्र है कि पहले जब प्रस्ताव पेश किया गया था तब ट्रंप के खिलाफ एक भी रिपब्लिकन ने वोट नहीं किया था. जबकि इस बार 10 सांसद उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं. महाभियोग प्रस्ताव पर रिपब्लिकन पार्टी में पड़ी फूट से डेमोक्रेटिक मेंबर खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि सीनेट में भी उन्हें ऐसे ही रिपब्लिकन का साथ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: पति के गले में कुत्ते का पट्टा डालकर घूम रही थी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
ZEE SALAAM LIVE TV