5 इमारतों और करोड़ों के बैंक बैलेंस की मालकिन नफीसा मांगती है भीख, पढ़ें पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam777538

5 इमारतों और करोड़ों के बैंक बैलेंस की मालकिन नफीसा मांगती है भीख, पढ़ें पूरी कहानी

57 साल की इस भिखारी को अब मिस्त्र की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

काहिरा: क्या कभी आपने सोचा है कि जिसकी कई बड़ी-बड़ी इमारतें हों और करोड़ों का बैंक बैलेंस हो वो भीख भी मांगे. आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी बताने जा रहे हैं, जिसमें कुछ इसी तरह का वाकया हुआ है. मिस्त्र में एक ऐसी खातून भिखारी है जो 5 बड़ी-बड़ी इमारतों की मालकिन है और उसके बैंक खाते में इतने मिस्त्र रुपया है कि हिंदुस्तान के करीब 1.4 करोड़ रुपये बन जाएंगे.

57 साल की इस भिखारन को अब मिस्त्र की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक नफीसा नाम की महिला व्हीलचेयर के सहारे चलती थी जो खुद के अपाहिज होने का हवाला देकर भीख मांगती थी. कई ऐनी शाहिदीन (प्रत्यक्षदर्शियों) ने दावा किया है कि उन्होंने उसे भीख मांगने के बाद पैदल जाते देखा है.

पुलिस को जैसे ही पता चला कि नफीसा को कोई भी बीमारी नहीं है और उसके 2 बैंक खातों में 3 मिलियन मिस्त्र पाउंड हैं. इतना ही नहीं घर्बिया और कलुबिया में उसकी 5 रिहाइशी इमारतें भी हैं. वैसे ही पुलिस ने नफीसा को हिरासत में लिया और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पास पूछताछ के लिए भेज दिया.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;