जिस अस्पताल के बाहर हमला हुआ है उसका नाम मोहम्मद दाउद ख़ान मिलिट्री अस्पताल बताया जा रहा है. जराए ने यह भी जानकारी दी है कि इस हमले के ज़रिए शहरियों को निशाना बनाया गया था
Trending Photos
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में जब से तालिबान की हुकूमत आई है तभी से हालात खराब हैं. कभी मस्जिदों में तो आम मकामात हमले जारी हैं. अब खबर आ रही है कि एक राजधानी काबुल में एक अस्पताल के सामने धमाका हुआ है. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है और 30-40 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.
जिस अस्पताल के बाहर हमला हुआ है उसका नाम मोहम्मद दाउद ख़ान मिलिट्री अस्पताल बताया जा रहा है. जराए ने यह भी जानकारी दी है कि इस हमले के ज़रिए शहरियों को निशाना बनाया गया था.
बता दें कि अगस्त महीने में काबुल (Kabul) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से ही अफगानिस्तान (Afghanistan) में लगातार बम धमाके हुए हैं. इन धमाकों में अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 400 लोग घायल हुए हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV