हर आदमी अपनी कोई न कोई शिकायत सरकार से जरूर करना चाहता है लेकिन कई बार उसे मालूम नहीं होता है कि किस तरह सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जाए.
Trending Photos
नई दिल्ली: हर आदमी अपनी कोई न कोई शिकायत सरकार से जरूर करना चाहता है लेकिन कई बार उसे मालूम नहीं होता है कि किस तरह सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जाए. हालांकि आज के समय में सोशल मीडिया के ज़रिए सरकार तक पहुंचना बेहद आसान हो गया है, लेकिन फ्रांस में एक महिला ने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. वो भी कोई आम महिला नहीं बल्कि एक मशहूर एक्ट्रेस है.
यह भी पढ़ें: घोड़ी का दूध आखिर इतना महंगा क्यों बिकता है?, फायदे जान हो जाएंगे हैरान
बीबीसी की एक खबर के मुताबिक फ्रांस की 57 वर्षीय एक्ट्रेस कोरेन मासिरो ने अपने कपड़े उतार कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाई है. एक्ट्रेस सीजर अवार्ड शो में गधे का कॉस्ट्यूम पहन कर पहुंची थी. अवार्ड शो के स्टेज पर उन्हें फिल्मों बेहतरीन लिबास पहनने का अवार्ड देने के लिए बुलाया गया था. गधे के कॉस्ट्यूम के नीचे उन्होंने खून से लथपथ लिबास पहना हुआ था. अपनी बात कहने के लिए एक्ट्रेस ने अपनी सभी कपड़े उतार दिए थे. पूरी तरह से निवस्त्र हो गई थीं.
यह भी पढ़ें: पैर का ऑपरेशन कराने हॉस्पिटल गई थी महिला, डॉक्टरों ने काट दिया हाथ
एक्ट्रेस की सरकार से यह अपील थी कि कोरोना महामारी के दौर में कला और संस्कृति को बचाने के लिए कुछ कदम उठाए जाएं. खबरों के मुताबिक इसी अवार्ड शो में कोरेन मासिरो के कपड़े उतारने से पहले भी कुछ कलाकारों ने इसी तरह की अपील सरकार से की थी. बता दें कि सीज़र अवार्ड को ऑस्कर अवार्ड के बराबर समझा जाता है.
ZEE SALAAM LIVE TV