हैकर्स ने बिल गेट्स के अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'लोग मुझसे समाज में अपना तआवुन देने के लिए कहते रहे हैं. वह वक्त अब आ गया है. आप मुझे 1000 डॉलर दीजिए मैं आपको इसके बदले 2000 डॉलर दूंगा.'
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेरिका के साबिक सद्र बराक ओबामा से लेकर अमेज़न के सीईओ जेफ बेजोस, अरबपति कारोबारी एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और वारेन बफेट जैसी दिग्गज हस्तियों के बुध के रोज़ ट्वीटर अकाउंट हेक कर लिए गए थे. हैक किए गए वेरिफाइड अकाउंट से पोस्ट कर बिटकॉइन के नाम पर दान मांगा गया.
हैकर्स ने बिल गेट्स के अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'लोग मुझसे समाज में अपना तआवुन देने के लिए कहते रहे हैं. वह वक्त अब आ गया है. आप मुझे 1000 डॉलर दीजिए मैं आपको इसके बदले 2000 डॉलर दूंगा.'
इसके अलावा साबिक अमेरिकी सद्र बराक ओबामा और दीगर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से भी कुछ ऐसे ही ट्वीट किए गए. इन सभी ट्वीट्स में कहा गया बिटकॉइन के नाम पर पैसा मांगा गया है. रकम भेजने के लिए ट्वीट में एक लिंक भी है. साथ ही रकम डबल करके वापस भेजने की बात भी कही गई है.
इन आला शख्सियात के ट्वीटर अकाउंट के हेक होने के बाद ट्वीटर भी हरकत में आ गया है. उसने कहा कि वारदात की जांच की जा रही है और इस सिलसिले में जल्द ही बयान जारी किया जाएगा. वारदात की जांच होने तक पासवर्ड रीसेट और ट्वीट भी नहीं किए जा सकेंगे.
Zee Salaam LIVE TV