प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बुधवार को पंजगुर और नौशकी जिलों में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.
Trending Photos
कराचीः पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan province of Pakistan) में हथियारों से लैस हमलावरों ने सुरक्षा बलों के दो शिविरों पर हमला कर (Terrorist Attacks on military camps) दिया, जिसके बाद भीषण गोलीबारी में कम से कम 15 आतंकवादियों को मार गिराया गया और चार सैनिकों की भी मौत हुई. पाकिस्तान के गृह मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ इसे ‘बड़ी सफलता’ बताया है. प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बुधवार को पंजगुर और नौशकी जिलों में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने बलूचिस्तान में शिविरों पर आतंकी हमलों को नाकाम करने के लिए बृहस्पतिवार को ट्विटर पर सुरक्षा बलों को बधाई दी.
गृह मंत्री ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता
पंजगुर में, हमलावरों ने दो स्थानों से सुरक्षा बलों के शिविर में प्रवेश करने की कोशिश की, जबकि नौशकी में उन्होंने फ्रंटियर कोर (एफसी) पोस्ट में घुसने का प्रयास किया था, जिसका ‘‘माकूल जवाब दिया गया. गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने एक वीडियो संदेश में कहा कि नौशकी में नौ आतंकवादी और चार सैनिक मारे गए जबकि पंजगुर में छह आतंकवादी मारे गए. उन्होंने इसे आतंकवाद के खिलाफ ‘‘बड़ी सफलता’’ करार देते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने दोनों जगहों से आतंकियों को खदेड़ दिया गया है. पंजगुर में सेना ने चार से पांच लोगों को घेर लिया है और उन्हें मात दी जाएगी.
अलगाववादी संगठन ने सुरक्षा बलों पर हमले तेज किए हैं
इससे पहले, सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों हमलों का माकूल जवाब दिया गया.’’ फ्रंटियर कोर के एक प्रवक्ता ने पंजगुर और नौशकी स्थित शिविरों के पास दो विस्फोट होने की तस्दीक की थी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हुई. बीएलए ने एक बयान जारी कर इन हमलों की जिम्मेदारी ली. अलगाववादी संगठन ने हाल में सुरक्षा बलों और प्रतिष्ठानों पर हमले तेज किए हैं. एक सप्ताह पहले प्रांत के केच जिले में सुरक्षा बलों की जांच चैकी पर आतंकवादी हमले में दस सैनिकों की मौत हो गई थी.
Zee Salaam Live Tv