बताया जा रहा है कि इस इमरजेंसी से वहां के एडमिनिस्ट्रेशन को कोरोना से लड़ने की ताकत मिलेगी और वो रोकथाम के लिए कई अहम कदम उठा सकेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: कहने को तो कोरोना वायरस धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन कुछ मुल्क अभी भी इससे जूझ रहे हैं. यहां तक कि फ्रांस में कोरोना इतनी बुरी तरह से फैल रहा कि वहां आम मेडिकल को लेकर इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है.न्यूज़ एजेंसी ANI ने रायटर्स के हवाले से बताया कि फ्रांस कोरोना वायरस के चलते पब्लिक हेल्थ स्टेट ऑफ इमरजेंसी का ऐलान किया है.
बताया जा रहा है कि इस इमरजेंसी से वहां के एडमिनिस्ट्रेशन को कोरोना से लड़ने की ताकत मिलेगी और वो रोकथाम के लिए कई अहम कदम उठा सकेंगे. बता दें कि फ्रांस में 8 लाख के करीब कोरोना के मामले आ चुके है. वर्ल्डो मीटर के मुताबिक यहां पर मरने वालों की तादाद भी 33 हज़ार को पार कर गई है.
Zee Salaam LIVE TV