यूक्रेन की हसीनाओं और सांसद ने उठाया हथियार, देश को बचाने की खाई कसम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1110446

यूक्रेन की हसीनाओं और सांसद ने उठाया हथियार, देश को बचाने की खाई कसम

Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन की सांसद की बंदूक पकड़े एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक पूर्व ब्यूटी क्वीन की भी फोटो वायरल हो रही है.

 

फोटो सोशल मीडिया से
फोटो सोशल मीडिया से

Russia-Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के दरमियान संघर्ष जारी है. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है जिसमें कई सैनिक समेत आम नागरिक भी मारे गए हैं. उधर यूक्रेन ने दावा किया है कि उसकी तरफ से किए गए हमले में रूस के सैकड़ों सैनिक और हवाई जहाज नषट हुए हैं.

इस बीच यूक्रेन के नागरिकों ने भी अपने देश को बचाने के लिए कमर कस ली है. देश की कई महिलाएं, राजनीतिज्ञ इसके अलावा कई हसीनाएं भी इस मुश्किल वक्त में हथियार के साथ मैदान में उतर गई हैं.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक यूक्रेन की सांसद किरा रुदिक ने विदेशी लोगों से अपील की है कि वह यूक्रेन का साथ दें और रूस का विरोध करें. 

इससे पहले यूक्रेन की सांसद किरा रुडिक की बंदूक पकड़े एक तस्वीर वायरल हुई थी. किरा रुडिक ने ट्विटर पर लिखा, "मैं हथियार का इस्तेमाल करना सीख रही हूं और हथियार उठाने की तैयारी कर रही हूं. यह हमारे दिमाग में कभी नहीं आया. हमारी महिलाएं हमारे पुरुषों की तरह ही हमारी मिट्टी की रक्षा करेंगी"

यूक्रेन की सांसद की बंदूक पकड़े एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक पूर्व ब्यूटी क्वीन की भी फोटो वायरल हो रही है. उनके मुताबिक वह भी रूसी आक्रमण के खिलाफ अपने देश की रक्षा के लिए लड़ाई में शामिल हो गई हैं.

 

2015 मिस ग्रैंड इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता में यूक्रेन का प्रतिनिधित्व करने वाली अनास्तासिया लेना ने अपने देश की रक्षा के लिए अपना ताज नीचे रख दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें अपलोड कीं, जिसमें उन्हें हथियार लिए देखा जा सकता है.

कुछ उदाहरण मात्र हैं. ऐसे ही की यूक्रेनी नागरिकों ने यूक्रेन को रूसी आक्रमण से बचाने के लिए हथियार उठाए हैं.

Video:

Trending news

;