हिजबुल्ला ने इजरायल के खिलाफ लिया एक्शन, 7 सैनिकों समेत 10 नागरिक घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1956514

हिजबुल्ला ने इजरायल के खिलाफ लिया एक्शन, 7 सैनिकों समेत 10 नागरिक घायल

Israel News: ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने इजरायली सैनिकों पर हमला किया है. इस हमले में इजरायल के 7 सैनिक घायल गए हैं, दूसरी तरफ इस हमले में 10 नागरिक घायल हुए हैं.

हिजबुल्ला ने इजरायल के खिलाफ लिया एक्शन, 7 सैनिकों समेत 10 नागरिक घायल

Israel News: लेबनान के हिजबुल्ला समूह के हमलों में रविवार को सात इजराइली सैनिक और 10 अन्य लोग घायल हो गए. इजराइली सेना और बचाव सेवाओं ने यह जानकारी दी. ये घटनाक्रम उस वक्त हुआ, जब लेबनान-इजराइल सीमा पर ईरान समर्थित समूह और इजराइली सेना के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है, जिससे मध्यपूर्व के मौजूदा युद्ध के दूसरे मोर्चे में फैलने का खतरा पैदा हो गया है.

इजरायली सेना का बयान

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि आज उत्तरी इजराइल के मनारा इलाके में मोर्टार हमले के परिणामस्वरूप आईडीएफ के सात सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए. इजराइली बचाव सेवाओं ने स्थान की पहचान साझा किए बिना कहा कि रॉकेट हमलों से 10 आम लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. 

हिजबुल्ला ने ली जिम्मेदारी

इजराइली सेना ने कहा कि उन्होंने पिछले एक घंटे में लेबनान से 15 रॉकेट हमलों की पहचान की है और उनकी रक्षा प्रणालियों ने उनमें से चार को नष्ट कर दिया है, जबकि बाकी खुले इलाकों में गिरे. इस बीच, हमास की सैन्य शाखा ने उत्तरी हाइफा और दक्षिणी लेबनान से इजराइली सीमावर्ती कस्बों नाउरा और श्लोमी पर हमले की जिम्मेदारी ली है.

जारी रहेंगे हमले

हिजबुल्ला ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. उसका कहना है कि उन्होंने सीमा पर निगरानी उपकरण लगा रखे थे. वहीं दूसरी बार हमले में कुबुत्ज मनारा के इलाके में मोर्टार बैराज से 7 सैनिक जख्मी हुए. इजरायल सैनिकों ने इसकी पुष्टि की. दूसरी तरफ हमास का दावा है कि लेबनान में उसके सदस्यों ने हाइफ़ा और नाहरिया शहरों के साथ-साथ लेबनानी सीमा पर गोलीबारी की थी. हिजबुल्ला का कहना है कि गाजा में जंग खत्म होने तक सीरिया और इराक में तैनात अमेरिकी बलों पर मिसाइल और ड्रोन हमले जारी रहेंगे.

Trending news

;