Imran Khan: अपने रूस दौरे के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं नरेंद्र मोदी के साथ टीवी पर परिचर्चा करना चाहूंगा.’’
Trending Photos
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेद सुलझाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ टेलीविजन पर परिचर्चा करना चाहेंगे. खान ने मॉस्को की अपनी पहली यात्रा की पहली शाम के मौके पर रूस के सरकारी टेलीविजन नेटवर्क ‘आरटी’ से इंटरव्यू के दौरान यह बात कही. पिछली दो दहाई में पहली बार कोई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री रूस की यात्रा पर हैं.
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान खान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से वार्ता करेंगे और प्रमुख क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे. खान ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं नरेंद्र मोदी के साथ टीवी पर परिचर्चा करना चाहूंगा.’’ उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेदों को परिचर्चा के ज़रिए सुलझाया जा सकता है, तो यह उपमहाद्वीप के लोगों के लिए बहुत अच्छी बात होगी.
यह भी देखिए: फिर वायरल हुई पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर की HOT तस्वीरें, लोगों ने कीं मजेदार कमेंट्स
खान ने एक सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि जब उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ 2018 में सत्ता में आई थी, तो उन्होंने भारत से फौरन राब्ता किया था और भारतीय नेतृत्व से बातचीत के जरिए कश्मीर मामला सुलझाने को कहा था. इमरान ने कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि हमारे बीच एकमात्र मसला कश्मीर है. आइए, बैठकर इसे सुलझाते हैं.’’ उन्होंने कहा कि वह ‘‘भारत को कई लोगों से बेहतर जानते हैं.’’ उन्होंने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने की वजह से भारत में अपने संपर्कों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत ने उनकी पहल का कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया.
यह भी देखिए: ये मुस्लिम लड़की सोने-चांदी से बनाती है पेंटिंग, अनोखे काम के लिए मिले कई अवार्ड्स
खान ने कहा, ‘‘मैं सैन्य संघर्षों में भरोसा नहीं करता. मेरा मानना है कि सभ्य समाजों को बातचीत के जरिए मतभेद सुलझाने चाहिए और जो देश सैन्य संघर्षों पर भरोसा करते हैं, उन्होंने इतिहास को अच्छे से नहीं पढ़ा है.’’
ZEE SALAAM LIVE TV