रूस की निंदा करने वाले प्रस्ताव पर UNSC अमेरिका, यूके, फ्रांस, नॉर्वे, आयरलैंड, अल्बानिया, गैबोनी, मेक्सिको, ब्राजील, घाना, केन्या ने समर्थन किया. जबकि रूस ने इसका विरोध किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के दरमियान जारी जंग के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रूस पर प्रतिबंध लगाने और दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि रूस यूक्रेन के खिलाफ कार्वाई रोक दे. लेकिन इस मामले में सारी कोशिशे बेकार जा रही हैं. इस बीच भारत ने अमेरिका की जानिब से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के उस प्रस्ताव से दूरी बना ली है जिसमे यू्क्रेन के खिलाफ कार्रवाई की निंदा की गई थी. प्रस्ताव में यह मांग की गई थी कि रूसी सेना बिना किसी शर्त के यूक्रेन से बाहर जाए. रूस ने इस प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया है.
दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को अमेरिका और अल्बानिया की जानिब से लाए गए प्रस्ताव पर मतदान कराया गया. प्रस्ताव पर 11 देशों ने रूस के खिलाफ मतदान किया जबकि भारत समेत तीन देशों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. लेकिन रूस ने जब वीटो किया तो यह प्रस्ताव गिर गया.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरुमूर्ति के मुताबिक “भारत यूक्रेन में हाल के घटनाक्रम से बेहद परेशान है. हम आग्रह करते हैं कि हिंसा और शत्रुता को तत्काल समाप्त करने के लिए सभी प्रयास किए जाएं. मानव जीवन की कीमत पर कोई समाधान कभी नहीं निकाला जा सकता है,” उन्होंने आगे कहा कि, “यह खेद की बात है कि कूटनीति का रास्ता छोड़ दिया गया. हमें इस पर वापस लौटना चाहिए. इन सभी कारणों से भारत ने इस प्रस्ताव पर वोटिंग से दूरी बनाए रखने का विकल्प चुना है.”
UNSC’s consideration of the draft resolution on Ukraine
Watch: India’s Explanation of Vote by Permanent Representative @AmbTSTirumurti @MeaIndia pic.twitter.com/UB2L5JLuyS
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) February 25, 2022
रूस की निंदा करने वाले प्रस्ताव पर UNSC अमेरिका, यूके, फ्रांस, नॉर्वे, आयरलैंड, अल्बानिया, गैबोनी, मेक्सिको, ब्राजील, घाना, केन्या ने समर्थन किया. जबकि रूस ने इसका विरोध किया. इस बीच चीन, संयुक्त अरब अमीरात और भारत ने इससे दूरी बनाए रखी. इस प्रस्ताव पर जब रूस ने वीटो किया तो प्रस्ताव रद्द हो गया.
Video: