Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1020176

भारत ने पाकिस्तान को दिया न्योता; पाक NSA ने इस बुनियाद पर ठुकराई पेशकश

भारत ने अगले हफ्ते नई दिल्ली में अफगानिस्तान पर होने वाले क्षेत्रीय सम्मेलन में शरीक होने का पाकिस्तान (PAKISTAN) को न्योता दिया था. इसकी मेजबानी भारत के एनएसए अजीत डोभाल (NSA AJIT DOBHAL) द्वारा किये जाने की उम्मीद है, लेकिन पाक ने यह कहकर न्योता ठुकरा दिया है कि भारत से उसे शांति बहाली की उम्मीद नहीं है.

 मोईद युसूफ, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA)
मोईद युसूफ, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोईद युसूफ (MOID USUF) ने मंगलवार को कहा कि वह भारत की मेजबानी में अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) पर होने वाले सम्मेलन के लिए वहां की यात्रा नहीं करेंगे. साथ ही, उन्होंने अफगानिस्तान में शांति बहाल करने वाले मुल्क के तौर पर नई दिल्ली की भूमिका को खारिज कर दिया है. भारत ने अगले हफ्ते अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) पर होने वाले क्षेत्रीय सम्मेलन में शरीक होने का पाकिस्तान को न्योता दिया था. इसकी मेजबानी भारत के एनएसए अजीत डोभाल द्वारा किये जाने की उम्मीद है.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारत की मेजबानी में होने वाली बैठक में शरीक होंगे, युसूफ ने कहा, ‘‘मैं नहीं जाउंगा. मैं नहीं जा रहा. एक विघ्नकर्ता (देश), शांति स्थापित करने वाला नहीं हो सकता.’’ इससे पहले, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने भारत से मिले न्योते की पुष्टि की थी, लेकिन कहा था कि फैसला सही वक्त पर किया जाएगा. गौरतलब है कि दो दशक तक चले युद्ध के बाद अमेरिकी सैनिकों के लौटने की प्रक्रिया पूरी होने से पहले तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) की सत्ता पर कब्जा कर लिया था.

पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद खराब हैं दोनों देशों के संबंध 
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि पाकिस्तान (PAKISTAN) का फैसला परमाणु आयुध से लैस दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों की मौजूदा स्थिति पर आधारित होगा. हालांकि, युसूफ के महज ‘ना’ कह देने से पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों में जमी बर्फ के पिघलने की संभावना पर विराम लग गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध, 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद खराब हो गये थे. उरी में भारतीय थल सेना के एक शिविर पर हुए हमले से संबंध और खराब हो गये. वहीं, पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर 26 फरवरी 2019 को भारतीय लड़ाकू विमानों द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों पर बम गिराये जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गये थे.

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिये जाने पर तनावपूर्ण हुए रिश्ते 
गौरतलब है कि पुलवामा हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गये थे. अगस्त 2019 में पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिये जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत सरकार के फैसले से दोनों देशों के संबंध और खराब हो गये. भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह इस्लामाबाद के साथ आतंकवाद, शत्रुता और हिंसा मुक्त माहौल में सामान्य पड़ोसी का संबंध रखने की इच्छा रखता है. युसूफ ने कहा, ‘‘पश्चिमी देशों के लिए (अफगानिस्तान से) 10,000 मील दूर बैठना सुखद होगा, लेकिन अफगानिस्तान से दूर रहने का हमारे पास कोई विकल्प नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से बातचीत करना पाकिस्तान के लिए एक राजनीतिक विषय नहीं है, ‘‘बल्कि एक मानवीय विषय है और यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है.’’ 

Add Zee News as a Preferred Source

Zee Salaam Live Tv

TAGS

Trending news