चीन में इंडियन एंबेसडर विक्रम मिसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए चीनी हुकूमत ने करीब 6.5 लाख टेस्ट किट्स भेजे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया मुतास्सिर है. चीन के वुहान से शुरू हुए इस खौफनाक वायरस ने पूरी दुनिया में अपने कदम फैला लिए हैं. चीन के मुश्किल वक्त के दौरान हिंदुस्तान ने मदद की पेशकश की थी जिसके बाद शायद चीन उसी का कर्ज़ उतारने के लिए हिंदुस्तान को कोरोना वायरस के असर से बचाने के लिए मदद की पेशकश की है.
चीन में इंडियन एंबेसडर विक्रम मिसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए चीनी हुकूमत ने करीब 6.5 लाख टेस्ट किट्स भेजे हैं. इनमें लगभग 5.5 लाख एंटी बॉडी टेस्ट किट्स हैं. इसके अलावा करीब एक लाख आरएनए एक्ट्रेक्शन किट्स हैं. उन्होने आगे बताया कि आज सुबह चीन के गुआंगजौ हवाई अड्डे से एक स्पेशल विमान ये सामान हिंदुस्तान आएगा
कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन से आ रहे इस मदद में वज़ारते ख़ारिजा ने अहम रोल अदा किया है. ज़राए के हवाले से ख़बर है कि वज़ारते ख़ारिजा ने ही अपने बीजिंग एंबेसी के जरिए चीनी हुकूमत से जांच किट्स के लिए बातचीत शुरू की. सही तालमेल बैठने के बाद ही भारत से एक स्पेशल विमान चीन भेजा गया. इमरजेंसी स्थिति को देखते हुए कस्टम क्लियरेंस भी पहले ही दे दिए गए ताकि हिंदुस्तान में खेप पहुंचने के बाद राहत कामों में देरी ना हो.
Watch Zee Salaam Live TV