ईरान ने 2022 एएफसी महिला एशिया कप में ताजिकिस्तान में आयोजित ग्रुप मैच में पेनल्टी शूटआउट की बदौलत जॉर्डन को 4-2 से हराया था. अब जॉर्डन ने कहा है कि ईरान की महिला राष्ट्रीय टीम में कोलकीपर पुरुष था.
Trending Photos
)
अम्मान: ईरान पर अपनी महिला राष्ट्रीय टीम के लिए एक गोलकीपर के रूप में एक पुरुष खिलाड़ी को रखने का इलज़ाम लगा है. ये आरोप ईरान पर प्रतिद्वंद्वी जॉर्डन ने लगाया है. अब इस सिलसिले में जॉर्डन फुटबॉल एसोसिएशन ने एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) से ईरानी खिलाड़ियों का लिंग और डोप टेस्ट करने की गुज़ारिश की है और जॉर्डन ने एएफसी को एक शिकायती खत भी लिखा है.
जॉर्डन फुटबॉल एसोसिएशन ने अपने खत में लिखा है कि जिन ईरानी खिलाड़ियों ने 25 सितंबर को महिला एशिया कप क्वालीफायर में जॉर्डन की महिला राष्ट्रीय टीम के खिलाफ भाग लिया था, उनका लिंग और डोप टेस्ट कराया जाए. इस हवाले से जॉर्डन फुटबॉल एसोसिएशन के सद्र ली बिन अल-हुसैन ने रविवार को ट्विटर पर इस खत को शेयर किया है.
No relevance to previous tweets but it’s a very serious issue if true. Please wake up @theafcdotcom pic.twitter.com/egk678CXCX
— Ali Al Hussein (@AliBinAlHussein) November 13, 2021
जॉर्डन फुटबॉल एसोसिएशन ने मांग की है कि सुबूतों और इस खेल की अहमियत के मद्देनज़र इस आरोप की आज़ादाना तौर पर जांच की जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके. इस खत में ये भी कहा गया है कि आज़ाद माहिरीन का पैनल बनाया जाना चाहिए जो हकीकत को सामने लाए.
ये भी पढ़ें: उड़ान में यात्री की तबीयत हो गई खराब तो मंत्री कराड ने बचाई जान, PM मोदी ने भी की तारीफ
गौरतलब है कि कि ईरान ने 2022 एएफसी महिला एशिया कप में ताजिकिस्तान में आयोजित ग्रुप मैच में पेनल्टी शूटआउट की बदौलत जॉर्डन को 4-2 से हराया था. अब जॉर्डन ने कहा है कि ईरान की महिला राष्ट्रीय टीम में कोलकीपर पुरुष था.
Zee Salaam Live TV: