Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1029477

ईरान पर लगा बड़ा इल्ज़ाम, महिला की जगह रखा पुरुष गोलकीपर; जॉर्डन ने की जांच की मांग

 ईरान ने 2022 एएफसी महिला एशिया कप में ताजिकिस्तान में आयोजित ग्रुप मैच में पेनल्टी शूटआउट की बदौलत जॉर्डन को 4-2 से हराया था. अब जॉर्डन ने कहा है कि ईरान की महिला राष्ट्रीय टीम में कोलकीपर पुरुष था.

ईरान पर लगा बड़ा इल्ज़ाम, महिला की जगह रखा पुरुष गोलकीपर; जॉर्डन ने की जांच की मांग

अम्मान: ईरान पर अपनी महिला राष्ट्रीय टीम के लिए एक गोलकीपर के रूप में एक पुरुष खिलाड़ी को रखने का इलज़ाम लगा है. ये आरोप ईरान पर प्रतिद्वंद्वी जॉर्डन ने लगाया है. अब इस सिलसिले में जॉर्डन फुटबॉल एसोसिएशन ने एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) से ईरानी खिलाड़ियों का लिंग और डोप टेस्ट करने की गुज़ारिश की है और जॉर्डन ने एएफसी को एक शिकायती खत भी लिखा है.

जॉर्डन फुटबॉल एसोसिएशन ने अपने खत में लिखा है कि जिन ईरानी खिलाड़ियों ने 25 सितंबर को महिला एशिया कप क्वालीफायर में जॉर्डन की महिला राष्ट्रीय टीम के खिलाफ भाग लिया था, उनका लिंग और डोप टेस्ट कराया जाए. इस हवाले से जॉर्डन फुटबॉल एसोसिएशन के सद्र ली बिन अल-हुसैन ने रविवार को ट्विटर पर इस खत को शेयर किया है.

जॉर्डन फुटबॉल एसोसिएशन ने मांग की है कि सुबूतों और इस खेल की अहमियत के मद्देनज़र इस आरोप की आज़ादाना तौर पर जांच की जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके. इस खत में ये भी कहा गया है कि आज़ाद माहिरीन का पैनल बनाया जाना चाहिए जो हकीकत को सामने लाए.

ये भी पढ़ें: उड़ान में यात्री की तबीयत हो गई खराब तो मंत्री कराड ने बचाई जान, PM मोदी ने भी की तारीफ

गौरतलब है कि कि ईरान ने 2022 एएफसी महिला एशिया कप में ताजिकिस्तान में आयोजित ग्रुप मैच में पेनल्टी शूटआउट की बदौलत जॉर्डन को 4-2 से हराया था. अब जॉर्डन ने कहा है कि ईरान की महिला राष्ट्रीय टीम में कोलकीपर पुरुष था.

Zee Salaam Live TV:

TAGS

Trending news