इजराइली सेना ने गाज़ा शहर को चारों ओर से घेरा; हमास बोला, काले बैग में वापस जाएंगे इजराइली सैनिक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1942334

इजराइली सेना ने गाज़ा शहर को चारों ओर से घेरा; हमास बोला, काले बैग में वापस जाएंगे इजराइली सैनिक

अल-कस्साम ब्रगेड ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा कि गाज़ा में ग्राउंड इंवेजन करने वाले इजराइली सैनिक "काले बेग में वापस जाएंगे." 

इजराइली सेना ने गाज़ा शहर को चारों ओर से घेरा; हमास बोला, काले बैग में वापस जाएंगे इजराइली सैनिक

Israel’s military in Gaza: इजराइली सेना का दावा है की उसने पूरी तरह से हमास के कंट्रोल वाले गाज़ा शहर को घेर लिया है. इजरायली सेना के स्पोकपर्सन डेनियल हगारी ने गुरुवार को कहा, हमास के खिलाफ सेना के जरिए किए गए ग्राउंड इंवेजन के लगभग एक हफ्ते बाद गाजा शहर को हमने चारों ओर से घेर लिया है. हगारी ने मीडिया को ये भी बताया कि सीजफायर अभी हमारी टेबल पर नहीं है, हम हमास के खिलाफ अपना ऑपरेशन जारी रखेंगे. 

हमास ने दी धमकी
हमास की सैन्य विंग अल-कस्साम ब्रगेड ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा कि गाज़ा में ग्राउंड इंवेजन करने वाले इजराइली सैनिक "काले बेग में वापस जाएंगे." 

"इजराइली सेना जीत की ओर"
इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले हफ्ते जानकारी दी थी कि हमास के खिलाफ लड़ाई दूसरे चरण में पहुंच गई है.  गुरुवार को PM ऑफिस से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि इजराइली सेना जंग जीतने के करीब है. सेना के एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि जंग में उनकी प्राथमिकता अपने बंधको को हमास से छुड़ा कर वापस लाना है. इज़रायली प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने गाजा को फ्यूल दिए जाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन इज़राइल खाना और पानी जैसी जरूरी सहायता में मदद कर रहा है. 

अमेरिका ने स्थानीय युद्धविराम की मांग की
इज़राइल का ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की हमास द्वारा बंदियों की रिहाई और मानवीय युध्द विराम की मांग के बाद आया है. युध्द विराम पर व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बाद में साफ किया था कि बिडेन प्रशासन पूरे तरीके से युद्धविराम का समर्थन नहीं करता, लेकिन बंधकों की सहायता और रिहाई की अनुमति देने के लिए लड़ाई में स्थानीय विराम के लिए दबाव डालेगा.

Trending news

;