Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam726866

बेरूत धमाकों के बाद लेबनान की हुकूमत गिरी, PM हसन दियाब ने दिया इस्तीफा

बेरुत में 4 अगस्त हुए धमाके के बाद से ही वहां की अवाम में गुस्से में आकर सड़कों पर उतर गई थी और हुकूमत के इस्तीफे की मांग को लेकर मुज़ाहिरे करने लगी थी.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

बेरूत: 4 अगस्त को लेबनान के बेरूत में हुए धमाके के बाद अवामी दबाव के चलते लेबनान के वज़ीरे आज़म हसन दियाब समेत पूरी हुकूमत ने इस्तीफा दे दिया है. वज़ीरे आज़म के इस्तीफे से पहले भी कई वुज़रा अपना इस्तीफा दे चुके हैं. हसन दियाब ने टीवी पर कौम के नाम खिताब में कहा कि बेरुत बंदरगाह पर हुए धमाकों की वजह से वो अपना ओहदा छोड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो एक कदम पीछे जा रहे हैं ताकि वो लोगों के साथ खड़े होकर बदलाव की लड़ाई लड़ सकें.

बेरुत में 4 अगस्त हुए धमाके के बाद से ही वहां की अवाम में गुस्से में आकर सड़कों पर उतर गई थी और हुकूमत के इस्तीफे की मांग को लेकर मुज़ाहिरे करने लगी थी. प्रोटेस्ट के दौरान सिक्योरिटी फोर्सेज़ और अवाम के बीच कई झड़पें भी देखने को मिली हैं. लोगों का इल्ज़ाम था कि हुकूमती निज़ाम में बदउनवानी और लापरवाही के चलते ये धमाका हुआ है. 

बता दें कि गुज़िश्ता के बेरूत में हुए भयानक धमाके में करीब में 200 के करीब लोगों की मौत हो गई और 700 से भी ज्यादा लोग ज़ख्मी हुए हैं. ज़राए के मुताबिक धमाके के सिलसिले में तकरीबन 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा 2 साबिक कैबिनेट वुज़रा समेत कई लोगों से पूछताछ की गई है.

Add Zee News as a Preferred Source

Zee Salaam Live TV

TAGS

Trending news