पाकिस्तानी और बंग्लादेशी दरअंदाज़ों के ख़िलाफ़ आज मार्च निकालेगी MNS
Advertisement

पाकिस्तानी और बंग्लादेशी दरअंदाज़ों के ख़िलाफ़ आज मार्च निकालेगी MNS

पाकिस्तान और बंग्लादेश के दरअंदाज़ो को बाहर करने से मुतअल्लिक वार्निंग वाले पोस्टरों के बाद अब पार्टी कारकुन MNS सरबराह राज ठाकरे की क़यादत में दरअंदाज़ों के खिलाफ़ मार्च निकालेगी.

फाइल फोटो...

महाराष्ट्र: हाल ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के ज़रिए पाकिस्तान और बंग्लादेश के दरअंदाज़ो को बाहर करने से मुतअल्लिक वार्निंग वाले पोस्टरों के बाद अब पार्टी कारकुन MNS सरबराह राज ठाकरे की क़यादत में दरअंदाज़ों के खिलाफ़ मार्च निकालेगी. जनूबी मुंबई के गिरगांव चौपाटी के पास हिंदू जिमखाना से MNS का मोर्चा शुरू होगा और मेट्रो थियेटर से होता हुआ यह CST के सामने आज़ाद मैदान पर जाकर एक अवामी जलसे में तब्दील होगा. वहीं इस तकरीब को लेकर पुलिस ने भी सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 

हिंदुत्व की सियासत हथियाने की यह जंग 23 जनवरी को शुरू हुई थी जब MNS ने नए परचम, निशान और नए नज़रिए के साथ नई शुरुआत की. मनसे सद्र राज ठाकरे ने पार्टी के नए परचम की नकाब कुशाई की थी. जो गहरे भगवा रंग का है. इसके साथ छत्रपति शिवाजी महाराज के इक्तेदार की करंसी (रॉयल सील) को निशान के तौर पर जारी किया. मुंबई के गोरेगांव में मुनाकिद इस इजलास में राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को पार्टी के ओहदे पद पर तकर्रुर किया.

Trending news