सोशल मीडिया पर Corona को लेकर गलत जानकारियों से मज़ीद मौतों का खतरा: UN
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam668171

सोशल मीडिया पर Corona को लेकर गलत जानकारियों से मज़ीद मौतों का खतरा: UN

इकवामे मुत्तहिदा (United Nations)चीफ एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres)ने मोहतात किया है कि दुनिया इस वक्त जब खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रही है.

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: इकवामे मुत्तहिदा (United Nations)चीफ एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres)ने मोहतात किया है कि दुनिया इस वक्त जब खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रही है. हम सोशल मीडिया (Social Media) के मुख्तलिफ प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 (Covid-19) के बारे में गलत जानकारियां फैलायी जाने से एक और खतरनाक महामारी का सामना कर रहे हैं. उन्होंने अवाम की जिंदगी को खतरे में डालने वाली इन गलत इत्तेलाआत के जहर का मुकाबला करने के लिए हकायक और साइंस पर मुनहसिर चीजों को इंटरनेट पर डालने की इकवामे मुत्तहिदा की नयी पहल का ऐलान किया है.

इकवामे मुत्तहिदा (UN)के जनरल सैक्रेटरी ने कोरोना वायरस के बारे में दुनियाभर में दी जा रहीं झूठी जानकारियां और गलत सलाह पर फिक्र का इज़हार किया है. उन्होंने कहा कि दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी से लड़ रही है, जो दूसरी आलमी जंग के बाद से सबसे ज्यादा चैलेंजिंग है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर झूठी और गलत जानकारियों की भरमार है, जिससे इंटरनेट भी मुतास्सिर हो रहा है. कुछ खास ग्रुप और लोगों के तईं नफरत बढ़ रही है. दुनिया को इस बीमारी के खिलाफ भी मुत्तहिद होना चाहिए.

जनरल सैक्रेटरी के लिए तरजुमान स्टीफन दुजारिक (Stephane Dujarric) ने कहा कि- व्हाट्सएप (Whats App)और इस तरह के दीगर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महामारी के बारे में गलत तशहीर (प्रचार) की जा रही है जो न सिर्फ गलत है बल्कि आलमी सतह पर महामारी के इलाज की सिम्त में हो रही कोशिशों के लिए नुकसांदायक है सकता है. उन्होंने कहा कि एक नई पहल के तहत, इकवामे मुत्तहिदा मुख्तलिफ सोशल मीडिया कंपनियों के राब्ते में रहेगा, जो खुद भी गलत इत्तेलाआत को जड़ से उखाड़ने की कोशिश में काफी सरगर्म रहे हैं और ऐसे लोगों के अकाउंट मुअत्तल कर रहे हैं जो सरगर्म तौर पर गलत और खतरनाक जानकारियां शेयर कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों को कोरोना वायरस को लेकर चल रहे गलत दावों और नफरत फैलाने वाली बातों से छुटकारा पाने के लिए काम करना चाहिये. और भरोसेमंद इंतेज़ामियाई निज़ाम और हकायक पर मुनहसिर इत्तेला देने वाले इदारों पर लोगों को भरोसा करना चाहिये. उन्होंने ऐसे फैक्ट चैकर्स और सहाफियों की भी तारीफ भी की जो गल्त सोशल मीडिया पोस्ट और गलत जानकारियों के बावजूद सही खबरें अवाम तक पहुंचा रहे हैं.  

Trending news

;