पाकिस्तान के पीएम और पूर्व कप्तान इमरान खान (Pak PM Imran Khan) का मानना है कि इस बार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत के साथ मुकाबले में तारीख रकम करेगी.
Trending Photos
दुबई: भारत-पाकिस्तान के फैंस जिस तारीखी घड़ी का बेसब्री के इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वह तारीखी घड़ी आ ही गई. यानी 24 अक्टूबर आज के दिन का. आज शाम 07:30 बजे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है, जिसे लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस काफी पुरजोश हैं. इसी दरमियान पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म इमरान खान (Pak PM Imran Khan) का इस मुकाबले के हवासे से बड़ा बयान सामने आया है.
दरअसल, टी20 विश्व कप के 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में शिकस्त से दो-चार किया है और भारत-पाकिस्तान अब T20 World Cup में छठी बार आमने-सामने होंगे. इस मैच के हवासे पाकिस्तान के पीएम और पूर्व कप्तान इमरान खान का मानना है कि इस बार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत के साथ मुकाबले में तारीख रकम करेगी और भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: भारत-पाक का महामुकाबला आज, T20 World Cup में छठी बार होंगें आमने-सामने
पीएम इमरान खान ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल (Geo TV) को दिए गए इंट्रव्यू में कहा कि, 'हमारी क्रिकेट टीम में ये काबलीयत है कि वह भारत को हरा दे. इंशा अल्लाह पाकिस्तान इस मैच में जीत जरूर हासिल करेगा.'
गौरतलब है कि आईसीसी के वनडे और टी20 विश्व कप की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की है. टी20 विश्व कप के 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में शिकस्त से दो-चार किया है और भारत-पाकिस्तान अब T20 World Cup में छठी बार आमने-सामने होंगे.
Zee Salaam Live TV: