Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam822071

पाकिस्तान ने अपनाया "योगी मॉडल"! मंदिर तोड़ने वालों से ही वसूलेंगे रकम, SC ने दिया आदेश

जस्टिस के सवालों पर आईजी ने सफाई दी कि एसपी और डीएसपी समेत ड्यूटी पर मौजूद 92 कर्मचारियों को सस्पेंड किया है और वारदात में शामिल 109 लोग गिरफ्तार हैं.

फोटो बशुक्रिया DAWN
फोटो बशुक्रिया DAWN

इस्लामाबाद: पाकिस्तान भी अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नकशे कदम पर चलने को मजबूर हो गया है. दरअसल जिस तरह योगी सरकार ने CAA दंगों के दौरान आरोपियों से पब्लिक प्रॉपर्टी के पहुंचे नुकसान के पैसे वसूल किए गए हैं उसी तरह अब पाकिस्तान भी मुजरिमों से पैसे वसूल कर रहा है. 

पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में पिछले दिनों तोड़े गए मंदिर को लेकर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने कुछ ऐसा ही फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि जिन लोगों ने मंदिर को तोड़ा है उन से पैसे वसूल किए जाएं और मंदिर का दोबारा निर्माण कराया जाए. यह फैसला चीफ जस्टिस गुलजार अहमद की अध्यक्षता वाली 3 मेंबरी बेंच ने सुनाया है. 

यह भी पढ़ें: पिता तबरेज़ अहमद प्यार में बन रहा था रोड़ा, बेटी सुमैया ने कुल्हाड़ी से कटवा दी गर्दन

Add Zee News as a Preferred Source

डॉन के मुताबिक बेंच में शामिल जस्टिस एजाज़ुल हसन ने कहा कि बेहद अफसोसनाक वारदात हुई. हमलावर हर चीज़ को तबाह करते रहे और मंदिर को भी आग लगा दी. उन्होंने अदालत में मौजूद आईजी साहब से पूछा कि यह वारदात कैसे हो गई? आपकी इंटेलीजेंस एजंसियां कर रही थीं? 

यह भी देखें: ...जब Saudi Prince ने लगाई शुतुरमुर्ग के साथ रेस, देखें मजेदार VIDEO

जस्टिस के सवालों पर आईजी ने सफाई दी कि एसपी और डीएसपी समेत ड्यूटी पर मौजूद 92 कर्मचारियों को सस्पेंड किया है और वारदात में शामिल 109 लोग गिरफ्तार हैं. 

जिसके जवाब जस्टिस ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को सिर्फ सस्पेंड कर देना काफी नहीं है. उन्हें तनख्वाह मिलती रहेगी. इस वारदात से पाकिस्तान की दुनिया भर में बदनामी हुई है. जस्टिस ने आगे सवाल किया कि भीड़ को अंदर जाने की इजाज़त किसने दी? पुलिस का काम कानून पर अमल करना है. जिसके जवाब में वकील सिर्फ इतना ही कह पाए कि ये बड़ी बदकिस्मती की बात है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. 

यह भी देखें: बच्चे ने सांप को लकड़ी समझकर उठा लिया हाथ में, VIDEO में देखिए आगे क्या हुआ?

अदालत में सुनवाई के दौरान चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि वारदात वाली जगह पर 100 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है और हिंदू मंदिर को फिर सा बहाल करेंगे. जिस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि उसका खर्च कौन बर्दाश्त करेगा. 

चीफ जस्टिस के इस सवाल पर सेक्रेटरी ने कहा कि राज्य सरकार मंदिर का दोबारा निर्माण कराएगी और वहीं इसका खर्च बर्दाश्त करेगी. जिस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि जिन लोगों ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया है उन्हीं से पैसे वसूल किए जाएं. यानी मंदिर के निर्माण के लिए मौलवी शरीफ से पैसे वसूल किए जाएं, नहीं तो यह लोग फिर से ऐसा ही काम कहीं और करेंगे. 

यह भी देखें: सऊदी और कतर के बीच हुआ समझौता, भारत पर होगा यह असर

भारत जताया था विरोध
भारत ने भी मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को लेकर पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया है और इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक राजनयिक माध्यम से पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया है.

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news