इतना ही नहीं कुछ लोग लात घूंसों से भी हमला करते हैं. बड़ी बात यह है कि इस इलाके में कोई भी शख्स इन लोगों बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ा.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: हमेशा हिंदुस्तान के अंदरूनी मामलों में दखल देने वाले पाकिस्तान के हुकमरान को अपने मुल्क में हो रहे लोगों पर जुल्म नज़र नहीं आता. खुद पाकिस्तानी लोग ही सोशल मीडिया पर आए रोज़ अपने हुकमरानों की पोल खोलते दिखाई देते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान में गरीबों पर हो रहे ज़ुल्म की अक्कासी करता दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: India Post Office Jobs: 10वीं पास करें आवेदन, बिना परीक्षा के होगा सलेक्शन
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स गरीब मजदूरों की बेरहमी से पिटाई कर रहा है. इसके बाद कुछ 4 से 5 लोग हाथों में डंडा लेकर वहां आ जाते हैं और मेट्रो के एंट्री गेट पर बैठे मजदूरों की पीठ पर बरसाने शुरू कर देते हैं.
यह भी पढ़ें: बेटी की लाश मांगता रहा परिवार, अस्पताल से सीधे श्मशान घाट ले गई पुलिस
इतना ही नहीं कुछ लोग लात घूंसों से भी हमला करते हैं. बड़ी बात यह है कि इस इलाके में कोई भी शख्स इन लोगों बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ा. हालांकि किसी ने इन दरिंदों की करतूत को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
Orange Line Metro train crews beat up poor workers at Lahore station pic.twitter.com/6i0jjakrrP
— Javed Badar Pakistan (@jkhanbadar) January 15, 2021
वायरल हो वीडियो को Javed Badar Pakistan नाम के यूज़र ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा,"लाहौर स्टेशन पर ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन के क्रू मेंबर गरीब मजदूरों को पीटते हुए." जावेद के ज़रिए शेयर किए इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और लाठी डंडे बरसाने वालों की सख्त निंदा कर रहे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV