Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam823146
Zee SalaamPhotosUS: उपराष्ट्रपति की कुर्सी और स्पीकर के आसन पर Trump के दंगाई समर्थकों का कब्जा
photoDetails0hindi

US: उपराष्ट्रपति की कुर्सी और स्पीकर के आसन पर Trump के दंगाई समर्थकों का कब्जा

नई दिल्ली: गुज़िश्ता कई घंटों में अमेरिका की राजधानी में हाहाकार मचा है. ट्रम्प के हिमायतियों ने कैपिटल बिल्डिंग में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. हालात इतने बिगड़ गए कि कर्फ्यू लगाना पड़ा.

1/10

डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता से चिपके रहने की ख्वाहिश की वजह से प्रोटेस्ट के नाम पर शुरू हुए इस हुड़दंग में गोली लगने से एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. 

2/10

बहस के दौरान कई दंगाई सीनेट चैंबर तक पहुंच गए. ट्रंप का एक समर्थक रिपब्लिकन पार्टी का झंडा लेकर संसद भवन के दफ्तर में घुसा और हाउस स्पीकर की कुर्सी पर बैठ गया. इतना ही नहीं एक दंगाई उपराष्ट्रपति माइक पेंस की कुर्सी पर बैठ गया.

3/10

इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरें दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका को शर्मिंदा कर देने वाली हैं.  

4/10

ट्रंप समर्थक कैपिटल बिल्डिंग में चल रही बहस के दौरान सीनेट चैंबर तक पहुंच गए और उपराष्ट्रपति के अलावा हाउस स्पीकर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया.

5/10

वहीं इस हंगामे के बाद ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया है

6/10

बताया जा रहा है कि हिंसा में पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई क्योंकि वहां लोगों की तादाद बहुत ज्यादा थी. 

7/10

दंगाई समर्थक डोनाल्ड ट्रंप की जीत के नारे लगा रहे थे. हंगामे के चलते दोनों हाउसों की कार्यवाही रोक दी गई और मेंबरों को वहां से महफूज़ बाहर निकाला गया.

8/10

वहीं नौ मुंतखब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस तशद्दुद को राजद्रोह बताया है. उन्होंने कहा कि भीड़ वापस लौटे और जम्हूरियत को काम करने दे.

9/10

बाइडेन ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि राष्ट्रपति अच्छा है या बुरा लेकिन एक राष्ट्रपति के शब्द मायने रखते हैं.

10/10