PM मोदी ने अमेरिका को 244वें यौमे आज़ादी पर पेश की मुबारकबाद, ट्रंप ने कहा- शुक्रिया मेरे दोस्त
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam706332

PM मोदी ने अमेरिका को 244वें यौमे आज़ादी पर पेश की मुबारकबाद, ट्रंप ने कहा- शुक्रिया मेरे दोस्त

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मैं अमेरिकी सद्र डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को अमेरिका के 244वें यौमे आज़ादी पर मुबारकबाद पेश करता हूं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी के 244वें यौमे आज़ादी पर सद्र डोनाल्ड ट्रंप वहां के आवाम को मुबारकबाद पेश की. जिसके जवाब में सद्र डोनाल्ड ट्रप ने भी वज़ीरे आज़म मोदी का शुक्रिया अदा किया है. 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मैं अमेरिकी सद्र डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को अमेरिका के 244वें यौमे आज़ादी पर मुबारकबाद पेश करता हूं. दुनिया की सबसे बड़ी जम्हूरियत के तौर पर हम आज़ादी और इंसानी इंटरप्राइज़ेज़ और इन्हीं  इकदार (मूल्यों) को लेकर यह दिन मनाया जाता है."

इसके जवाब में अमेरिकी सद्र डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि थैंक्‍यू माई फ्रेंड. अमेरिका, हिंदुस्तान से प्‍यार करता है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;