फिलीपींस के सद्रे जम्हूरिया रोड्रिगो ने फौज को नियम तोड़ने वालों को गोली मारने का आदेश दे दिए. उन्होंने कहा कि किसी सेहत कर्मी डॉक्टर को नुकसान ना पहुंचाएं. यह एक बड़ा जुर्म है.
Trending Photos
मनीला : कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया की लड़ाई जारी है.हर मुल्क किसी ना किसी तरीके से इस महामारी से छुटकारा पाना चाहता है.इसी सिम्त में फिलीपींस के सद्रे जम्हूरिया का आदेश जारी हुआ है. सद्रे जम्हूरिया रोड्रिगो की नाराज़गी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने फौज को नियम तोड़ने वालों को गोली मारने का आदेश दे दिया. उन्होंने कहा कि किसी सेहत कर्मी डॉक्टर को नुकसान ना पहुंचाएं यह एक बड़ा जुर्म है.
'Shoot them dead' - Philippine leader says won't tolerate lockdown violators https://t.co/7GyWTX8UZh pic.twitter.com/qBKRbZ9qkj
— Reuters (@Reuters) April 2, 2020
लॉकडाउन के नियम तोड़ने से नाराज राष्ट्रपति रोड्रिगो ने फौज और पुलिस दोनों को आदेश दिया है कि ऐसे लोगों को 'गोली' मार दें जो 'परेशानी' पैदा कर रहे हैं। बुध की रात को अपने खिताब में रोड्रिगो ने अपने मुल्क की आवाम को यह चेतावनी दी।ख़बर के मुताबिक सद्रे जम्हूरिया के खिताब से ठीक पहले क्विजोन शहर में 21 लोगों को मुखालिफत करने और मदद मांगने पर अरेस्ट कर लिया गया था।
आपको बता दें कि फिलीपींस में इस समय 2311 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से मुतास्सिर हैं. जबकि, 96 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलीपींस सद्रे जम्हूरिया रोड्रिगो दुतेर्ते ने भी कोरोना वायरस की जांच कराई थी. वह निगेटिव निकले