अमेरिका में मुज़ाहिरीन ने महात्मा गांधी के मुजस्समे से की छेड़-छाड़, US ने मांगी माफी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam690801

अमेरिका में मुज़ाहिरीन ने महात्मा गांधी के मुजस्समे से की छेड़-छाड़, US ने मांगी माफी

बता दें कि यह वही मुजस्समा है जिसपर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने 30 सितंबर, 2014 को वॉशिंगटन डीसी में महात्मा गांधी को खिराजे अकीदत पेश की थी

अमेरिका में मुज़ाहिरीन ने महात्मा गांधी के मुजस्समे से की छेड़-छाड़, US ने मांगी माफी

वाशिंगटन: अमेरिका में अश्वेत शहरी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद शुरू हुए अहतजाजी मुज़ाहिरा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी दौरान बुध को कुछ शरारती अनासर ने वॉशिंगटन डीसी में मौजूद हिंदुस्तानी सिफारतखाने में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के मुजस्समे को नुकसान पहुंचाया. जिसके बाद हिंदुस्तानी सिफारतखाने ने अमेरिका के सामने इस मुद्दे को उठाया था. जिसपर अमेरिका ने अफसोस का इज़हार करते हुए माफी मांगली है. 

बता दें कि यह वही मुजस्समा है जिसपर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने 30 सितंबर, 2014 को वॉशिंगटन डीसी में महात्मा गांधी को खिराजे अकीदत पेश की थी.

इस मामले में अमेरिका के वज़ीरे दिफा (Defence Minister) ने मुज़ाहिरीन से भरी सड़कों "जंग का मेदान" कह दिया है. जिसके बाद से उन्हें कई तरह की तनकीद का सामना करना पड़ रहा है साथ ही उन पर फौज को सियासत से दूर रखने में नाकाम रहने का इल्ज़ाम लगाया जा रहा है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;