Russia-Ukraine War: गोला-बारूद के अलावा इस चीज से जंग लड़ रहे हैं देश, हथियारों से भी है खतरनाक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1109525

Russia-Ukraine War: गोला-बारूद के अलावा इस चीज से जंग लड़ रहे हैं देश, हथियारों से भी है खतरनाक

Russia Ukrain war: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज चौथा दिन है और भी मुल्क पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है. यह जंग ना सिर्फ मैदान और सियासी तौर पर लड़ी जा रही है. बल्कि एक और तरीका है जिस से दोनों देश एक दूसरों पर हमले कर रहे हैं.

File Photo
File Photo

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन (Russia-Ukrain) के बीच युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस जंग को 3 दिन हो चुके हैं और अकेला युक्रेन रूस के खिलाफ अड़ा हुआ है. यह जंग ना सिर्फ मैदान और सियासी तौर पर लड़ी जा रही है बल्कि इस जंग का आगाज़ साइबर के जरिए पर भी हो चुका है.  रूस ने यूक्रेनी संगठनों से संबंधित सिस्टम पर डेटा को स्थायी रूप से नष्ट करने के लिए एक नए विनाशकारी मैलवेयर का इस्तेमाल किया है.

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद हैकिंग ग्रुप ने विश्व स्तर पर अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. जबकि रूस समर्थित हैकर्स पहले ही कई यूक्रेनी सरकारी वेबसाइटों और बैंकों को हिट कर चुके हैं. एक फेमस हैकिंग ग्रुप ने 'पश्चिमी सहयोगियों' के साथ गठबंधन कर लिया है और रूस में ऑपरेशन्स को निशाना बना रहा है. इस ग्रुप ने ट्वीट किया, "बेनामी समूह आधिकारिक तौर पर रूसी सरकार के खिलाफ साइबर युद्ध में है."

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine war पर जमाते इस्लामी हिंद का बड़ा बयान; सरकारों से की ये अपील

आईबीएम सिक्योरिटी एक्स-फोर्स टीम के मुताबिर, उन्होंने यूक्रेनी सिस्टम पर हटाए जा रहे नए और विनाशकारी 'हर्मेटिकवाइपर' मैलवेयर का एक सैंपल तैयार किया है. उन्होंने एक बयान में कहा, "हर्मेटिकवाइपर हाल ही में देखा गया दूसरा विनाशकारी मैलवेयर परिवार है, जो पिछले दो महीनों में यूक्रेन में संगठनों और पूर्वी यूरोप के अन्य देशों को निशाना बना रहा है."

इस बीच, बेनामी ग्रुप का दावा है कि उन्होंने "रूसी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के डेटाबेस को लीक कर दिया है." हैकर्स के ग्रुप ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि उसके पास "रूसी रक्षा मंत्रालय के सभी निजी डेटा" तक पहुंच है. हालांकि इस ट्वीट को बाद में ट्वीटर ने हटा दिया.

यह भी पढ़ें: सच होने जा रही है बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी? रूस को लेकर कह गए थे बड़ी बात

वहीं कोंटी टीम ने डार्क वेब पर अपनी साइट पर एक संदेश पोस्ट करते हुए कहा कि "कोंटी टीम आधिकारिक तौर पर रूसी सरकार के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा कर रही है." रिपोर्ट के मुताबिक, "अगर कोई रूस के खिलाफ साइबर हमले या किसी भी युद्ध गतिविधियों को आयोजित करने का फैसला करेगा, तो हम दुश्मन के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमला करने के लिए अपने सभी संभावित संसाधनों का उपयोग करने जा रहे हैं."

देखिए वीडियो

Trending news

;